एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) के हालिया शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैन से हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए बोलते नजर आए।उनका ये वीडियो तब आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद टेंशन का माहौल है।
दरअसल, कॉमेडियन गौरव गुप्ता का 30 मई को अटलांटा में एक शो के साथ अपने यूएस-कनाडा दौरे की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शिकागो में एक और शो किया। हाल ही में, गौरव ने रविवार को अपने शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरव गुप्ता के शो में आया पाकिस्तानी शख्स
क्लिप में देखा जा सकता है कि जब गौरव पूछते हैं कि उनके शो में कोई पाकिस्तानी है तो एक ने हामी भरी और यह देख वह हैरान हो गए। इस बीच कुछ दर्शक सिंदूर (ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए) चिल्लाने लगे, तो उन्होंने उनसे बातचीत के दौरान शालीनता से पेश आने को कहा। फिर गौरव ने मजाक में कहा, “भाई आप में बहुत दम है जो आप यहां आए। कह रहा आर्टिस्ट बैन हो गए कोई बत नहीं, ऑडियंस तो अलाउड हैं। अरे भाई, हनुमान चालीसा पढ़ो अब।” इस पर भीड़ जोर-जोर से हंसने लगी।
गौरव ने कश्मीर इश्यू का किया जिक्र
गौरव गुप्ता बार-बार उससे हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कहते रहे, फिर उन्होंने कहा, “कह रहा, भैया मैं सीखकर आया हूं।” इसके बाद उन्होंने इशारों-इशारों में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, “तो तुम्हें समझ नहीं आता है, नहीं मिलेगा तुम्हें? इतने सालों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम।” सोशल मीडिया पर गौरव का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद ही भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई थी और पाकिस्तानी सेलेब्स को भारत में बैन कर दिया गया था।