Viral: 3 दिन भारत की ‘सबसे घातक झुग्गी बस्ती’ में! ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर के Video ने मचाया बवाल – Khabar Monkey

Viral: 3 दिन भारत की 'सबसे घातक झुग्गी बस्ती' में! ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर के Video ने मचाया बवाल

झुग्गी बस्सी में घूमते हुए व्लॉगरImage Credit source: Instagram/@pete.zogoulas

एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर पीट जेड को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने मुंबई के धारावी में बतौर चैलेंज अपने 3 दिन के प्रवास को लेकर एक वीडियो शेयर किया, और उसे ‘भारत की सबसे घातक झुग्गी बस्ती’ करार दिया.

व्लॉगर पीट ने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, मैंने भारत की सबसे घातक झुग्गी बस्ती में जीवित रहने की कोशिश की, जिसकी शुरुआत धारावी की संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों के दृश्यों से होती है.

वीडियो में पीट के साथ आयुषी नाम की एक भारतीय महिला भी थीं, जिन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं पीट के लिए यह चैलेंज कर रही हूं, पर मुझे डर भी लग रहा है. इस पर पीट बिना हिचके कहते हैं, मैंने इसके लिए तुम्हें पैसे दिए हैं. फिर आयुषी कहती हैं, नहीं बिल्कुल नहीं. व्लॉगर का यह बयान भी नेटिजन्स के निशाने पर आ गया है.

पीट को भीड़भाड़ वाली बस्ती में घुसते और यह कहते हुए देखा गया कि वह यहां 3 दिन रुकेंगे. वीडियो में वह तंग इलाकों में घूमते हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं कि यहां चलना-फिरना भी वाकई में बहुत मुश्किल काम है.

बाद में व्लॉगर पीट तंग घरों का दौरा करते नजर आए, जहां उन्होंने एक लोकल महिला से मुलाकात की, जिसने उन्हें घर का छोटा सा दौरा कराया. वीडियो में पीट को फैमिली के लिए जगह की कमी देखकर हैरान होते दिखाया गया.

इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने इसे शहरी गरीबी पर आंखें खोलने वाला दृश्य बताया है, जबकि अन्य ने लोगों के संघर्षों को सनसनीखेज बनाने के लिए विदेशी व्लॉगर की आलोचना की है. लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए व्लॉगर पर सिर्फ गरीबी पर फोकस करने और भारत का एकतरफा नजरिया पेश करने का आरोप लगाया.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *