
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से पूरी जो आजमाइश की जा रही है. एनडीए हो या फिर महागठबंधन हर कोई पूरी ताकत झोंकता नजर आ रहा है. राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव वीआईपी पार्टी पाला बदल लेगी. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि समर्थन देना है तो अभी दे दीजिए.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पावरफुल नेता हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है. नीतीश जी अच्छे नेता हैं तो यदि वे लोग भी मान रहे तो अच्छी बात है. हम तो उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री हैं, वीआईपी अभी समर्थन कर दे उनको इसमें क्या दिक्कत है?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को इस समय सलाह दे रहे हैं. वे अभी समर्थन कर दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. वीआईपी के मुकेश सहनी इस बार महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस हैं.
केवल लालू यादव के पास वोट
सम्राट चौधरी ने दावा किया कि ओवैसी कोई फैक्टर नहीं है. यहां केवल लालू यादव के पास वोट है. उसके बाद किसी के पास वोट नहीं है. ना राहुल गांधी, ना ही तेजस्वी यादव, केवल लालू यादव नेता हैं. लालू यादव के पास थोड़ा वोट है.
अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक लालू परिवार- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव का परिवार अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक है. आज भी अपराधी के संरक्षण में सरकार चलाने की बात कर रही हैं, तो पूरा बिहार जानता है कि और मौका दिया है. ऐसा नहीं है कि जनता ने मौका नहीं दिया है. लालू जी को 15 साल दिया है. लालू अराजकता की ओर चले गए तो जनता का विरोध होना शुरू हो गया.
नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे
महागठबंधन लगातार एनडीए पर सवाल खड़ा कर रहा है, इसके साथ ही सीएम फेस अनाउंस करने की बात कह रहा है. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे. इसमें फर्क क्या पड़ रहा है क्योंकि हमारे यहां वैकेंसी नहीं है.




