
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वियतनाम की वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर एंट्री लेने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान कौन सी Cars and Bikes को शोकेस किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Auto Expo 2025 से शुरू करेगी सफर
Vinfast भारत में अपने सफर की शुरुआत Auto Expo 2025 से करेगी। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह 18 January 2025 को Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी कई कारों और बाइक्स को शोकेस करेगी, जिनमें से कुछ वाहनों को भारत में अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च भी किया जाएगा।
शोकेस होंगी ये Electric Cars
यह विडियो भी देखें
जानकारी के मुताबिक Vinfast की ओर से भारत में कई कारों और बाइक्स को लाया जाएगा। जिनमें VF3, VF5, VF6, VF7, VF8, VF9, VF Wild और VF e34 इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी। इनके साथ ही कंपनी की ओर से VF Dragon Fly E Bike को भी शोकेस किया जाएगा।
भारत आएंगी ये कारें
Auto Expo 2025 में शोकेस की जाने वाली कारों में से कुछ को Vinfast की ओर से भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन कारों को साल 2025 और 2026 के दौरान भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जिनमें पांच सीटों वाली VF7 और सात सीटों वाली VF9 शामिल हैं।
कैसे होंगे फीचर्स
NextStay
भारत में सबसे पहले जिन Electric SUVs को लॉन्च किया जाएगा उनमें VF7 और VF9 होंगी। इन एसयूवी में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। दोनों एसयूवी में एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल के अलावा एलईडी टेल लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल, 20 से 21 इंच के बीच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल टोन एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 से 15 इंच के बीच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट की, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स, प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है।
कितनी होगी रेंज
Vinfast की VF7 और VF9 को दमदार मोटर और बैटरी के साथ ऑफर किया जाएगा। इनको सिंगल चार्ज के बाद 450 से 531 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इनमें 123 kWh की क्षमता तक की बैटरी को दिया जाएगा और इनमें लगी मोटर से एसयूवी को 402 एचपी तक की पावर मिल सकेगी।
कितनी होगी कीमत
Vinfast VF9 को कई देशों में करीब 70 हजार अमेरिकी डॉलर की कीमत पर ऑफर किया जाता है जो भारतीय बाजार में करीब 60 लाख रुपये के बराबर हैं। वहीं VF7 को 50 लाख रुपये के आस-पास की कीमत पर लाया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इन कारों को मिड और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। ऐसे में इनका मुकाबला Hyundai, Tata, Kia, Mahindra, MG जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा