Viksit Bharat Buildathon 2025: शिक्षा मंत्रालय शुरू कर रहा भारत बिल्डथान 2025 प्रतियोगिता, 12वीं तक के स्टूडेंट्स इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

Viksit Bharat Buildathon 2025: शिक्षा मंत्रालय शुरू कर रहा भारत बिल्डथान 2025 प्रतियोगिता, 12वीं तक के स्टूडेंट्स इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर है.Image Credit source: getty images

Viksit Bharat Buildathon 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर में भारत बिल्डथान 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने के लिए छात्र 6 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in पर जाकर करना होगा. आइए जानते हैं कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन क्यों किया जा रहा है.

प्रतियोगिता का आयोजन अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर रचनात्मकता, नवाचार और समस्या को सुलझाने के कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच है. छात्र इनोवेशन को प्रोत्साहित करने और उन्हें पहचानने के लिए स्कूल फोटो और वीडियो के रूप में अपनी प्रविष्टियों को प्रस्तुत करेंगे. विशेषज्ञों का एक राष्ट्रीय पैनल प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा और शीर्ष छात्र टीमों को सम्मानित किया जाएगा.

Viksit Bharat Buildathon 2025: क्यों किया जा रहा प्रतियोगिता का आयोजन?

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार स्कूल स्तर पर इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इनोवेशन से संबंधित इस प्रतियोगिता का आयोजन सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में किया जाएगा. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के इनोवेशन, रचनात्मकता और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देना है.

Viksit Bharat Buildathon 2025: कब होगी प्रतियोगिता?

भारत बिल्डथान 2025 प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जाएगा. बिल्डथॉन को 23 सितंबर को लॉन्च किया गया था. विजेताओं की घोषणा दिसंबर में की जाएगी. जारी एक बयान में कहा गया है कि हर स्कूल और हर छात्र को प्रतियोगिता में शामिल होने, अपनी प्रतिभा दिखाने और कल के इनोवेटर्स के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

प्रतियोगिता को लेकर यूपी स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही इसके प्रचार-प्रसार को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें – UPSC का बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *