
विजय देवरकोंडा
Vijay Deverakonda Car Accident: मशहूर तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट हो गया है. बीते रोज़ यानी रविवार को विजय अपने कुछ दोस्तों के साथ कार से पुट्टपर्थी गए थे. हादसा सोमवार यानी आज हैदराबाद लौटते समय हुआ. उनकी कार का एक्सीडेंट जोगुलम्बा गडवाल जिले के उंडावल्ली के पास हुआ. उनकी कार को एक बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. हालांकि राहत की बात ये है कि इस कार हादसे में अभिनेता को चोट नहीं आई.
हादसा बहुत बड़ा नहीं था. एक्सीडेंट में विजय की कार को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा, जिसकी वजह से उन्हें अपने दोस्त की गाड़ी से हैदराबाद जाना पड़ा.
नोट: खबर अपडेट की जा रही है…