VIDEO पंत को लगी चोट, हाथ में खून के थक्के जमे, फिर भी सीना तानकर खड़े, मारा ऐसा छक्का की देखने वाले हैरान “ • ˌ

मैदान पर जीत के लिए तो सब लड़ते हैं लेकिन कोई होता है जो अपनी छाप छोड़कर जाता है. सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए कुछ वैसे ही नजर आ रहे हैं. दूसरे सेशन के खेल में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कई बार चोट लगी. शरीर पर चोटें भी आईं. चोट ऐसी भी रही कि मैदान पर फीजियो तक को आना पड़ा. लेकिन, पंत ने टीम इंडिया को संकट में नहीं छोड़ा. चोट के बावजूद भी उन्होंने मैदान पर डटे रहने का फैसला किया. पंत ने दिलेरी दिखाते हुए अपनी बल्लेबाजी की नुमाइश जारी रखी. सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत को मिचेल स्टार्क की गेंदों पर चोट का सामना करना पड़ा.

खबर अपडेट हो रही है..