
शमी के रोजा न रखने के विवाद के बीच वायरल हुआ ये वीडियो. (फोटो0 PTI/X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. वह फिलहाल टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन इन सब के बीच वह इस्लाम धर्म के तथाकथित ठेकेदारों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जो 4 मार्च को हुआ, इस मैच में शमी ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे. इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी के खिलाफ बयान दिया और कहा कि उन्होंने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो की गुनाह है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं. इसी बीच अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शमी के रोजा न रखने के विवाद के बीच वायरल हुआ ये वीडियो
मोहम्मद शमी के रोजा न रखने के मामले पर लोग दो गुट में बंटे हुए हैं. कुछ लोग इस गलत बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि रोजा रखने या न रखने को निजी मामला है. इसी बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो पिछले साल के रमजान का है, जब अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी.
इस सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने मैदान पर अपना रोजा तोड़ा था. दोनों खिलाड़ियों को अपना रोजा खोलने के लिए मैदान पर ‘इफ्तार’ का खाना खाते देखा गया था. तब भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
— Cric guy (@Cricguy88) March 13, 2024
शमी के बचपन के कोच का बड़ा बयान
शमी के रोजा न रखने ना रखने के मामले पर उनके बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भी बड़ा बयान दिया है. बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘देश से बढ़कर कुछ नहीं है. शमी ने जो भी किया वो बिल्कुल ठीक किया और उन्हें इन बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. उसे फाइनल मैच पर ध्यान देना चाहिए और ये सब बातें भूल जाना चाहिए. उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है, उन्होंने ये सब देश के लिए किया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बातें न करें और पूरी टीम के साथ खड़े रहें और उन्हें सपोर्ट करें.’