Video कुलदीप यादव ने डाली चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट बॉल? फाइनल में पहली ही गेंद पर उड़ाए न्यूजीलैंड के होश “ • ˌ

Video: कुलदीप यादव ने डाली चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट बॉल? फाइनल में पहली ही गेंद पर उड़ाए न्यूजीलैंड के होश

कुलदीप यादव ने फाइनल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया.Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images

क्रिकेट में हर दिन नया होता है, हर मैच अलग होता है. लगातार नाकामी के बावजूद कोई भी टीम या कोई भी खिलाड़ी एक नये मैच में पासा पलटकर सबको हैरान कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की कहानी भी कुछ ऐसी ही साबित हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले कुलदीप लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के कारण आलोचना झेल रहे थे लेकिन खिताबी मुकाबले में इस स्पिनर ने पहली ही गेंद पर ऐसा जादू किया, जिसने न्यूजीलैंड के होश उड़ा दिए. कुलदीप की एक खूबसूरत गेंद पर न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रवींद्र क्लीन बोल्ड हो गए.