
बकरी का शिकार करने में फेल हुआ खतरनाक शिकारीImage Credit source: X/@naturelife_ok
सोशल मीडिया पर प्रकृति के खतरनाक और दिलचस्प नजारे अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ये तो आप जानते ही होंगे कि जंगलों में शिकार और शिकारियों का खेल हमेशा चलता रहता है, जिसमें कई बार शिकारी शिकार पर भारी पड़ जाते हैं तो कई बार शिकार ही शिकारियों की हेकड़ी निकाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धरती के सबसे खतरनाक शिकारी माने जाने वाले कोमोडो ड्रैगन और एक बकरी के बीच का रोमांचक खेल देखने को मिला है. हालांकि इस बार रिजल्ट वैसा नहीं देखने को मिला, जैसा आमतौर पर जंगलों में देखने को मिलता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन ने कैसे अपनी लंबी सी पूंछ से पहले बकरी पर अटैक किया और फिर उसके पीछे लग गया, लेकिन इस दौरान बकरी भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी. कोमोडो जैसे ही बकरी के पास पहुंचता, वो वहां से भाग निकलती. वैसे आमतौर पर जब कोई कोमोडो ड्रैगन किसी शिकार के पीछे लग जाता है तो उसका बचना नामुमकिन माना जाता है, लेकिन यहां बकरी उसके ही छक्के छुड़ाती नजर आती है. वो कोमोडो के हाथ ही नहीं आती और उससे दूर भाग निकलती है.
कोमोडो ड्रैगन की स्पीड ने चौंकाया
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @naturelife_ok नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे नहीं पता था कि कोमोडो ड्रैगन इतनी तेज दौड़ सकते हैं. सच में, यह बात उन्हें मेरे लिए और भी डरावना बना देती है’.
महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 58 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘आज तो बकरी हीरो बन गई, नहीं तो कोमोडो ड्रैगन से बचना आसान नहीं’, तो एक दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘बकरी ने तो उसैन बोल्ट को भी पछाड़ दिया’.
यहां देखें वीडियो
i didn’t know komodo dragons can run this fast. it honestly makes them even more terrifying to me🐐😱 pic.twitter.com/C2VInVqUgS
— Nature & Animals🌴 (@naturelife_ok) October 4, 2025