
ग्लेन फिलिप्स ने फिर से लाजवाब कैच लपक लिया.Image Credit source: Screenshot/Hotstar
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को इसके चैंपियन के अलावा अगर किसी एक बात के लिए सबसे ज्यादा याद रखा जाएगा तो वो न्यूजीलैंड की फील्डिंग है. खास तौर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का नाम तो शायद ही इस टूर्नामेंट के बाद कोई भूल पाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले कई हैरतंअंगेज कैच ले चुके फिलिप्स ने यहां भी कुच सनसनीखेज कैच लपके और फाइनल में भी यही सिलसिला जारी रखते हुए एक और जबरदस्त कैच ले लिया. इस बार फिलिप्स का शिकार बने शुभमन गिल, जिन्हें फिलिप्स ने एक हाथ से कैच लपककर पवेलियन लौटा दिया.
Flying man does it again 😱
What a catch by Glenn Phillips 🫡#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/CXlmPIJpfo
— 𝐊𝐀𝐑𝐍𝐀 🏹🌞🇮🇳 (@Suryaputhra07) March 9, 2025
(खबर अपडेट हो रही है)