Video ग्लेन फिलिप्स नहीं सुपरमैन कहिए हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच “ • ˌ

Video: ग्लेन फिलिप्स नहीं सुपरमैन कहिए... हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

ग्लेन फिलिप्स ने फिर से लाजवाब कैच लपक लिया.Image Credit source: Screenshot/Hotstar

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को इसके चैंपियन के अलावा अगर किसी एक बात के लिए सबसे ज्यादा याद रखा जाएगा तो वो न्यूजीलैंड की फील्डिंग है. खास तौर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का नाम तो शायद ही इस टूर्नामेंट के बाद कोई भूल पाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले कई हैरतंअंगेज कैच ले चुके फिलिप्स ने यहां भी कुच सनसनीखेज कैच लपके और फाइनल में भी यही सिलसिला जारी रखते हुए एक और जबरदस्त कैच ले लिया. इस बार फिलिप्स का शिकार बने शुभमन गिल, जिन्हें फिलिप्स ने एक हाथ से कैच लपककर पवेलियन लौटा दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)