
जश्न में डूबा भारतीय क्रिकेट. (फोटो- screenshot/jiohotstar)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. भारतीय टीम के खिलाड़ी बीच मैदान जश्न मनाते हुए नजर आए. वहीं, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी इस बड़े मौके पर अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बड़े मौके पर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने डांस के मामले में युवा खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ-साथ गौतम गंभीर से भी भांगड़ा करवा दिया.
75 की उम्र में बच्चे की तरह झूमे गावस्कर
टीम इंडिया इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया. टीम इंडिया के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी देखकर सुनील गावस्कर फूले नहीं समाए और ग्राउंड में आकर खूब थिरके. वह अपनी धुन में डांस कर रहे थे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस खास मौके पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी गावस्कर के साथ दिखाई दिए, जो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
𝘿𝙞𝙡 𝙩𝙤𝙝 𝙗𝙖𝙘𝙝𝙘𝙝𝙖 𝙝𝙖𝙞 𝙟𝙞 😍
Just a glimpse of Sunil Gavaskar’s passion and love for Indian cricket! ❤#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/0ZJMHjVTIZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
सिद्धू ने गंभीर-पंड्या के साथ किया भांगड़ा
भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने डांस इस बड़े मौके को और खास बना दिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ बीच मैदान जमकर भांगड़ा किया, जिसका वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी डांस किया. दिग्गजों के इन सेलिब्रेशन के वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.
𝐒𝐚𝐮𝐝𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐤𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐚𝐦𝐛𝐡𝐢𝐫! 🔥
Watch his 𝐬𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 and 𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐫𝐚 as India rejoices in their #CT2025 victory! 🏆#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/4jLQD4XTtv
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
Celebrating Indias win with @hardikpandya7 and the crowd historic moment pic.twitter.com/8XOjM2TteU
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 9, 2025
खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने विकेट हाथ में लेकर डांडिया डांस किया. वहीं, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी गंगनम स्टाइल डांस भी करते हुए दिखाई दिए, जो विराट कोहली ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद किया था.