
कभी खाई है ऐसी अजीबोगरीब डिश?Image Credit source: Instagram/streetfoodjourn3y
दुनियाभर में लोग अजीबोगरीब चीजें खाते रहते हैं और कई लोग तो फूड एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं. कभी लोग ऑक्टोपस या कीड़े-मकौड़ों को जिंदा ही खा जाते हैं तो कभी कोई अजीबोगरीब रेसिपी बना देते हैं और ये सब चीजें ऐसे ही नहीं बनतीं बल्कि लोग उन्हें पसंद करते हैं, खाते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से से भी भर गए हैं. दरअसल, एक शख्स ने कुकिंग के नाम पर ऐसी चीज बना डाली कि देखने वाले अपना माथा पीट लें.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बर्तन में पहले फैंटा डाला. इतना देखकर आमतौर पर लोगों के दिमाग में आया होगा कि शायद वो कोई मीठी डिश बनाने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं है. शख्स ने अगले ही पल उसमें अंडे फोड़कर डाल दिए. अब इतना देखकर यूजर्स हैरान होना ही शुरू हुए थे कि शख्स ने उसमें एक और प्रयोग कर दिया. उसने अंडे और फैंटा के मिश्रण में भिंडी और टमाटर भी काटकर डाल दिया. फिर उसे अच्छी तरह फ्राई करके अजीबोगरीब रेसिपी वाली अंडे की भुर्जी बना दी. भले ही लोग इस अजीबोगरीब डिश को खाते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
अजीबोगरीब डिश देख भड़के लोग
इस अजीबोगरीब डिश वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर streetfoodjourn3y नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई, खाने के नाम पर ये अत्याचार क्यों? फैंटा और अंडा, किस किताब में लिखा है कि दोनों को साथ पकाना चाहिए?’, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ये डिश खाकर इंसान सीधा डॉक्टर के पास जाएगा’. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे ‘फूड क्राइम’ करार दिया है और कहा कि ऐसी डिश भला कौन खाता है.