VIDEO वॉशिंगटन सुंदर के साथ चीटिंग? नॉट आउट थे, तीसरे अंपायर ने दे दिया आउट! “ • ˌ

VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर के साथ चीटिंग? नॉट आउट थे, तीसरे अंपायर ने दे दिया आउट!

सुंदर के साथ धोखा! (PC-PTI)

सिडनी टेस्ट में एक बार फिर से अंपायरिंग सवालों के घेरे में है. पहले विराट कोहली को नॉट आउट दिए जाने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने आपत्ति जताई थी. वहीं अब भारतीय ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद भारतीय फैंस ने जमकर अंपायर की हूटिंग की. फैंस सुंदर के विकेट को पचा नहीं पाए और विवादित फैसले पर भड़कते हुए जमकर बवाल मचाया. इससे पहले मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर भी इसी तरह से बवाल देखने को मिला था.

कमिंस ने लिया सुंदर का विकेट

टीम इंडिया पहली पारी में जब मुश्किल समय में थी तब वॉशिंगटन सुंदर को टीम की सख्त जरूरत थी लेकिन ऐसे समय में सुंदर विवादित फैसले का शिकार हो गए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर सुंदर का कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लिया. सुंदर 3 चौकों की मदद से इस पारी में 30 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.

वॉशिंगटन सुंदर को फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था. हालांकि जब मामला टीवी अंपायर के पास पहुंचा तो उन्होंने सुंदर को कंक्लूसिव एविडेंस के बिना आउट दे दिया. इसके बाद एक बार फिर से अम्पायरिंग और टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

माइकल वॉन ने बताया अजीब फैसला

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी इस फैसले से खफा नजर आए. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. यह एक अजीब फैसला है’. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस भी सुंदर के सपोर्ट में खड़े नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘स्निको पर हलचल सुंदर के पैरों के स्टंप के पास घिसटने के कारण थी. वह शोर गेंद के स्टंप के करीब आने से पहले ही था’.

मेलबर्न में जायसवाल के विकेट पर मचा था बवाल

इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विकेट पर भी बवाल मचा था. जायसवाल भी विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए थे. टीवी अंपायर ने जायसवाल को भी कंक्लूसिव एविडेंस के बिना आउट दिया था. इस फैसले के बाद भारतीय फैंस ने अंपायर पर चीटिंग के आरोप लगाए थे.