VIDEO: बंदे ने ऑटो को बना दिया चलता-फिरता गार्डन, फिर जो किया…देख खुश हो जाएगा दिल – Khabar Monkey

VIDEO: बंदे ने ऑटो को बना दिया चलता-फिरता गार्डन, फिर जो किया...देख खुश हो जाएगा दिल

ऑटो को बना दिया चलता-फिरता गार्डनImage Credit source: Instagram/auto_anji_

भारत में क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है. लोग अपनी सोच और मेहनत से ऐसे-ऐसे काम कर दिखाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने ऑटो को चलता-फिरता गार्डन बना डाला. जी हां, शख्स ने ऑटो में हरियाली और पौधों का ऐसा जुगाड़ कर दिया कि देखने वाले दंग रह गए. मजेदार बात ये है कि ऑटो में उसने एक नल भी लगा रखा है, जिससे पानी निकाल कर पी सकते हैं. किसी ऑटो में ऐसा जुगाड़ आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो ड्राइवर ने कैसे ऑटो की छत से लेकर साइड-साइड में छोटे-छोटे गमले लगा रखे हैं. कहीं हरे-भरे पौधे लटकते नजर आते हैं, तो कहीं रंग-बिरंगे फूल खिले हुए दिखते हैं. जैसे ये ऑटो नहीं, कोई मिनी गार्डन हो, जिसमें बैठने वाले लोगों को हर तरफ हरियाली का अहसास हो. वीडियो में ऑटो ड्राइवर को एक गरीब बुजुर्ग व्यक्ति को खाना खिलाते भी देखा जा सकता है. अच्छी बात ये है कि उसने अपने टिफिन का खाना बुजुर्ग को खिलाया. अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने ऑटो ड्राइवर की जमकर तारीफ की.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर auto_anji_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 62 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘भाई, ये तो ग्रीन ऑटो है. इस पर बैठकर सफर करना अलग ही मजा देगा’, तो कोई कह रहा है कि ‘अब तो लगता है ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जरूरत नहीं है, बस इस ऑटो की सवारी कर लें’. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे पर्यावरण के लिए शानदार पहल बताया है. उनका कहना है कि अगर सभी ऑटो और बसों में ऐसे इनोवेशन हो जाएं तो शहरों से प्रदूषण कम हो जाएगा.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *