
ऐसा खतरनाक स्टंट नहीं देखा होगा कभीImage Credit source: X/@ChoudhriSandy
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो खतरनाक स्टंट करने से जरा भी नहीं हिचकते. चाहे पहाड़ से कूदना हो या सड़क पर अंधाधुंध बाइक चलानी हो, लोग बिना सोचे समझे ये स्टंट कर लेते हैं. ऐसे ही एक खतरनाक स्टंट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए. इस वीडियो में एक शख्स ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाते नजर आता है. ये ऐसा खतरनाक करतब था कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग किसी गगनचुंबी इमारत की छत पर खड़े हैं और उनमें से एक शख्स अचानक नीचे छलांग लगा देता है. ये पल ऐसा था जब देखने वालों की सांसें अटक जाएं. दूसरी बिल्डिंग में खड़े लोगों ने इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शुरुआत में तो लगा कि अब इस शख्स का जिंदा बचना मुश्किल है, लेकिन जैसे ही वो नीचे गया, पता चला कि उसने स्विमिंग पूल में छलांग लगाई थी. आमतौर पर लोग इतनी ऊंचाई से कूदने से घबराते हैं, क्योंकि थोड़ी सी भी चूक जानलेवा हो सकती है, लेकिन इस शख्स को जरा भी डर नहीं लगा. ऐसा लगा जैसे वो कॉन्फिडेंट था कि उसे कुछ नहीं होगा.
वीडियो देख दंग रह गए लोग
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @ChoudhriSandy नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यह वीडियो देखकर आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी. बिल्डिंग से सीधी छलांग … क्या यह पागलपन है?’. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे हिसाब से तो यह सिर्फ पागलपन है, क्योंकि इतनी ऊंची से कूदने की क्या जरूरत थी जब नीचे रहकर या आप उसमें स्नान कर सकते हैं, लेकिन नहीं, लोगों को पागलपन दिखाना है. जब लग जाएगी तब कहेंगे कि मुझसे गलती हो गई’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इतनी ऊंचाई से छलांग लगाने पर कुछ तो टूटा ही होगा, लेकिन ये लोग एडवेंचर के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं. इन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं है’.
यहां देखें वीडियो
यह वीडियो देखकर आपकी धड़कनें तेज हो जाएगी 😱😱
बिल्डिंग से सीधी छलांग … क्या यह पागलपन है?!!👇 pic.twitter.com/RtYOcsK0u2
— Sandeep Choudhary (@ChoudhriSandy) October 1, 2025