VIDEO: बंदर के हाथ में दिखे 500-500 के ढेर सारे नोट, फिर जो हुआ…देखकर मजा आ जाएगा – Khabar Monkey

VIDEO: बंदर के हाथ में दिखे 500-500 के ढेर सारे नोट, फिर जो हुआ...देखकर मजा आ जाएगा

500-500 के नोटों की गड्डी उठा लाया बंदरImage Credit source: Instagram/brijvasibalak

बंदर कितने शरारती होते हैं, ये तो आप बखूबी जानते होंगे. पेड़ों पर इधर-उधर चहलकदमी करने वाले ये बंदर कई बार लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं और खाना छीनकर भाग निकलते हैं. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में भी ऐसे ही शरारती बंदरों की भरमार है, जो राहगीरों से न सिर्फ खाने-पीने की चीजें छीन लेते हैं बल्कि उनका चश्मा, पर्स या दूसरे सामान भी छीन लेते हैं. हालांकि खाने मिलने के बाद वो सामान लौटा भी देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक बंदर के हाथ में 500-500 रुपये के ढेर सारे नोट देखने को मिलते हैं. ये काफी हैरान करने वाला नजारा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर कहीं से 500 रुपये के नोटों की गड्डी उठा लाया और दीवार पर आराम से बैठ गया. वह नोट लेकर ऐसे बैठा है जैसे उसे गिन रहा हो. कभी वह नोटों को सूंघता है, कभी उन्हें फाड़ने की कोशिश करता है. हालांकि बाद में नीचे खड़े एक बंदे ने जब बंदर को फ्रूटी की एक बोतल दी तो बंदर ने नोटों की गड्डी नीच फेंक दी. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वृंदावन का है, जहां बंदर ने एक महिला के पास से ये नोटों की गड्डी छीन ली थी. वीडियो में ये सलाह दी गई है कि अगर आप वृंदावन जाएं तो अपने सामान को संभाल कर रखें, क्योंकि यहां बंदरों की संख्या बहुत है.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर brijvasibalak नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.8 मिलियन यानी 58 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि ‘बंदर तो पैसे वाला निकला’, तो किसी ने लिखा है, ‘बंदर को पता ही नहीं था कि उतने पैसों में कितनी फ्रूटी आ जाएगी, इसलिए मिल गए’. इसी तरह एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा है, ‘कहीं से उधारी वसूलकर आया होगा’, तो एक ने लिखा है, ‘तू क्या चोर बनेगा रे बंदर. 1 फ्रूटी के लिए 10,000 वापस दे दिए’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *