
विकी कौशल और कटरीना कैफ
Vicky Kaushal Education: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने दुनियाभर में खास और बड़ा नाम कमाया है. ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं कटरीना सालों पहले अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने के लिए आई थीं और ये टूर उनकी लाइफ बदलने वाला साबित हुआ था. उन दिनों एक्ट्रेस मॉडलिंग भी कर रहीं थीं और भारत आने पर मुंबई में हुए एक फैशन शो में उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया और उन्होंने फिर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया. देखते ही देखते कटरीना बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं.
कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन, आपको ये बात हैरान कर सकती है कि कटरीना कैफ कभी भी स्कूल नहीं गईं. लेकिन, दूसरी ओर उनके पति और मशहूर अभिनेता विकी कौशल काफी पढ़े-लिखे हैं. आइए आज जानते हैं कि आखिर विकी ने कहां तक पढ़ाई की है?
क्यों कभी स्कूल नहीं गईं कटरीना?
कटरीना कैफ की मां सुजैन टर्कोट एक चैरिटी कार्यकर्ता थीं. इस वजह से उन्हें अलग-अलग देशों में जाना पड़ता था. इसके चलते कटरीना का बचपन 18 देशों में बीता. ऐसे में कटरीना कभी स्कूल नहीं जा पाईं. हालांकि उनकी मां उनकी पढ़ाई घर पर ही करवाती थीं. मां ने एक्ट्रेस के लिए ट्यूटर का इंतजाम किया था.
कितने पढ़े-लिखे हैं विकी कौशल?
अब बात करते हैं विकी कौशल की एजुकेशन के बारे में. विकी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से की थी. वहीं इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया था. अभिनेता ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. लेकिन, बाद में अभिनेता एक्टिंग फील्ड में आ गए थे.
पैरेंट्स बनने वाले हैं विकी-कटरीना
बताया जाता है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ ने एक दूसरे को साल 2019 से डेट करना शुरू किया था. दो साल के बाद कपल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शादी कर ली थी. इसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई मशहूर कलाकार शामिल हुए थे. वहीं शादी के करीब चार साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कटरीना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.