
Bollywood Singer: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन कुछ ना कुछ खबरें आती रहती है। कभी ख़ुशी कि तो कभी गम कि, लेकिन दर्शक भी हर अपडेट जानने के लिए उत्सुक रहते है। ऐसे में मुसिक्स इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक मशहूर बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) का एक्सीडेंट हो गया है। अपने कॉन्सर्ट में जाते समय बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) का रोड़ एक्सीडेंट हुआ है। जिसके चलते उन्हें अपना शो कैंसिल करना पड़ा है और दर्शकों को उनके टिकट्स के पैसे भी वापिस करने पड़े है।
Bollywood Singer विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट

हम जिस मशहूर बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) और म्यूजिशियन कि बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि विशाल ददलानी है। जिनका एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें पुणे में होने वाला अपना कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा। इस खबर ने उनके फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है। हालांकि, विशाल ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी हालत के बारे में अपडेट दिया और कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। घायल होने की वजह से उन्हें अपना शो भी पोस्टपोन करना पड़ा। यह शो 2 मार्च को होने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है।
सोशल मीडिया के जरिए दी दर्शकों को जानकरी

बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) विशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। मैं जल्द ही वापस आऊंगा और आप सभी को अपडेट करता रहूंगा।” लेकिन एक्सीडेंट कब, कहां और कैसे हुआ, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल विशाल ददलानी के साथ हुए एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। अभी सिर्फ इतनी जानकारी सामने आई है कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
साथी शेखर के साथ करने वाले थे कॉन्सर्ट

आपको बता दें कि इस दुर्घटना के कारण बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) विशाल ददलानी ने पुणे में होने वाला अपना कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया है। अब इसे किसी और तारीख पर आयोजित किया जाएगा। विशाल और उनके पार्टनर शेखर 2 मार्च को पुणे में कॉन्सर्ट करने वाले थे। शो की बात करें तो पोस्टपोन होने के बाद दूसरी डेट के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। जिसमें यह जोड़ी अपने फैंस को म्यूजिक से एंटरटेन करने वाली थी। लेकिन अब इस कॉन्सर्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
शो कैंसिल होने पर दर्शकों को वापिस किए पैसे

कॉन्सर्ट का आयोजन करने वाली संस्था ‘जस्ट अर्बन’ ने भी इस स्थिति पर माफ़ी मांगते हुए प्रतिक्रिया दी है। अर्बन शोज ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट खरीदे थे। उन्हें पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। वे यह भी कह रहे हैं कि शो की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी और इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जाएगी।
अब फैंस उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं और नए शो की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसक बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।