Vastu Tips: अच्छा समय आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, चमक जाता है भाग्य!

Vastu Tips: अच्छा समय आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, चमक जाता है भाग्य!

अच्छा समय आने के संकेत

Signs Of Good Time: समय जो इस सृष्टि को आगे लेकर चला चला जा रहा है. समय कभी नहीं रुकता. समय अच्छा हो या बुरा इसकी सबसे अच्छी बात यही है कि ये अपनी निरंतर गति से बीतता चला जाता है. जीवन में बुरा और अच्छा दोनों ही समय आता है. बुरे समय दुख-दर्द के साथ व्यक्ति को सीख देता है, तो वहीं अच्छे समय में व्यक्ति सुख-शांति का अनुभव करता है.

जब भी किसी के जीवन में कोई बड़ा बदलाव होने वाला होता है, तो उसे सृष्टि और भगवान की तरफ से कुछ संकेत दिये जाने लगते हैं. ये संकेत बताते हैं कि आने वाले समय मेंं भगवान ने उस व्यक्ति के लिए कुछ बहुत अच्छा सोच रखा है. ये संकेत कभी व्यक्ति के हालात के रूप में दिखाई देते हैं, तो कभी उसके सोचने के तरीके में आए बदलाव के रूप में नजर आते हैं. आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो व्यक्ति को अच्छे समय के आने का संकेत देते हैं.

घर में खुशियां आना

जब किसी व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने वाला होता है, तो उसको कई शुभ संकेत मिलने लगते हैं. जैसे-पौधों का लहलहाना, दीपक का लंबे समय तक जलना या परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बनना. इन सभी संकेतों का मतलब है कि अब व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने वाला है उसका भाग्य चमकने वाला है.

शरीर के अंग फड़कना

पुरुषों में दांया अंग फड़कना बड़ा ही शुभ होता है. चाहे फिर वो दांया हाथ हो या फिर दांईं आंख. ये बल में बढ़ोतरी और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने का संकेत होता है. इसके विपरीत महिलाओं का बांया अंग फड़कना शुभ माना जाता है.

ब्रह्म मुहूर्त में जग जाना

बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनकी नींद समय से पहले खुल जाती है. अगर किसी की नींद ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह तीन से पांच बजे के बीच खुलती है, तो ये जीवन में कुछ अद्भुत होने का संकेत है. अगर ऐसा होता है, तो समझ लें कि अब अच्छा समय ज्यादा दूर नहीं है.

सपने में मंत्र सुनाई देना

अगर सपने में मंत्र सुनाई देते हैं, तो ये संकेत होता है कि व्यक्ति आध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ने वाला है. सपने में गायत्री मंत्र का सुनना भी भगवान की कृपा मानी जाती है. इसके अलावा सपने में घंटा, शंख और अन्य पवित्र ध्वनियां सुनाई दें तो ये भी शुभ होता है.

ये भी पढ़ें:Tulsi Vivah 2025: विवाह से पहले हटाएं तुलसी की मंजरी, जानें क्यों करना चाहिए ऐसा

Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *