Kantara chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण-जान्हवी की पिक्चर, कमाई में 50 करोड़ से भी ज्यादा का फासला

Kantara chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण-जान्हवी की पिक्चर, कमाई में 50 करोड़ से भी ज्यादा का फासला

कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kantara chapter 1 Vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office: दशहरा के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आज यानी गुरुवार को दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी है. एक फिल्म बॉलीवुड की है, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नज़र आए हैं और इस फिल्म का नाम ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है. वहीं दूसरी फिल्म कन्नड़ सिनेमा की पैन इंडिया पिक्चर ‘कांतारा चैप्टर 1’ है. इसमें ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. हालांकि बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों से साफ है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पूरी तरह से औंधे मुंह गिर गई है.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है. लंबे वक्त से इस फिल्म के सितारे प्रमोशन कर रहे थे. हालांकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सामने इस फिल्म की एक न चली. सैकनिल्क ने दोनों फिल्मों के शुरुआती कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. वरुण-जान्हवी की फिल्म ने खबर लिखे जाने (रात 9 बजे तक) तक 7.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया था. माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के आंकड़े तक मुश्किल से पहुंच पाएगी. हालांकि फाइनल आंकड़े का इंतज़ार करना होगा.

‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी

ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1‘ में लीड रोल निभाने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है. ये फिल्म साल 2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल है. हालांकि इस बार मेकर्स ने इस फिल्म पर जमकर पैसा और पसीना दोनों ही बहाया. अब उसका फायदा भी मिलता नज़र आ रहा है. खबर लिखे जाने तक (रात 9 बजे तक) ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 58.81 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है. हालांकि ये फाइनल आंकड़ा नहीं है. यानी दिन खत्म होने तक इस कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा.

कांतारा का रिकॉर्ड तोड़ देगी चैप्टर 1

ये बात साफ है कि साल 2022 में आई कांतारा का ये प्रीक्वल आसानी से रिकॉर्ड तोड़ देगी. उस वक्त फिल्म को सबसे पहले कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था. कन्नड़ में इसे तब 1.95 करोड़ रुपये की ही ओपनिंग मिली थी. दो हफ्ते के बाद इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल में भी रिलीज़ किया गया था. बाद में इसे मलयालम में भी रिलीज़ किया गया. इस तरह इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी थी. फिल्म ने सभी भाषाओं में 309.64 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड इसने 407.82 करोड़ कमाए थे. अब फिल्म ने पहले दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर (शुरुआती कमाई) करीब 60 करोड़ बटोर लिए हैं. ऐसे में साफ है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ तक भी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *