SSKTK BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा, ‘कांतारा चैप्टर 1 ‘ के आगे वरुण-जान्हवी ने टेके घुटने! मंडे टेस्ट में पास या फेल?

SSKTK BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा, 'कांतारा चैप्टर 1 ' के आगे वरुण-जान्हवी ने टेके घुटने! मंडे टेस्ट में पास या फेल?

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन

SSKTK Collection: 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने कमाई के मामले में मेकर्स और स्टार कास्ट को काफी निराश किया हुआ है. वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म से काफी उम्मीद थी. फिल्म के ट्रेलर ने पहले काफी बज क्रिएट किया था, लेकिन पिक्चर के रिलीज होने के बाद मामला ठंड़ा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के 5वें दिन सबसे कम कमाई की है.

सैकनिल्क की जाता रिपोर्ट के अनुसार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई और फिल्म में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 करोड़ रुपये की कमाई की. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की इस रोमांटिक कॉमेडी की कमाई पहले दिन की 9.25 करोड़ रपये की कमाई की तुलना में 67% से ज़्यादा गिर गई.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन

इससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यह आंकड़ा एक टिकट खरीदो, एक मुफ्त पाओ ऑफर के बावजूद आया है, जो आमतौर पर वीकेंड के बाद भी कमाई को बनाए रखने में मदद करता है. वहीं अब क्रिटिक्स का मानना है कि नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और कमाई का आंकड़ा और भी गिर सकता है. फिल्म की पांच दिनों की कुल कमाई अब 33.75 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें सुधार के कोई संकेत नहीं हैं.

‘कंटारा: चैप्टर 1’ ने खेल किया खत्म

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का वीकेंड धीमा रहा, शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने कमाई के मामले में स्पीड नहीं पकड़ी. वरुण-जान्हवी की सीधी टक्कर “कंटारा: चैप्टर 1” से है, जो लगातार थिएटर पर करोड़ों का कारोबार किए जा रही है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने 5वें दिन भी 30.50 करोड़ का कारोबार किया है. इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. “कंटारा: चैप्टर 1” ने अब तक भारत में 255.75 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *