Varun Dhawan Khesari Lal Dance Video: खेसारी के साथ डांस करते करते पूल में गिरे वरुण धवन, भोजपुरी स्टार ने भी लगा दी छलांग

Varun Dhawan Khesari Lal Dance Video: खेसारी के साथ डांस करते करते पूल में गिरे वरुण धवन, भोजपुरी स्टार ने भी लगा दी छलांग

खेसारी लाल और वरुण धवन का डांस वीडियो

Varun Dhawan Khesari Panwadi Dance: 2024 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के दो हिंदी गाने ‘आई नहीं’ और ‘चुम्मा’ आया था जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया. वहीं 2025 में भोजपुरी ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना ‘पनवाड़ी’ आया और इसी से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई. ‘पनवाड़ी’ गाना वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का है. ये गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, इसपर आज वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो खेसारी के साथ स्विमिंग पूल के पास डांस करते नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर खेसारी के साथ वाला वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कौन जानता था कि पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में स्विमिंग पूल होगा. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और भोजपुरी समाज को नमस्कार.’ इस वीडियो में वरुण और खेसारी फनी अंदाज में स्विमिंग पूल के पास डांस करते नजर आ रहे हैं जो देखने में काफी मजेदार है.

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में करण जौहर ने ढेर सारे फनी और हार्ट इमोजी भेजे हैं और करण इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. वहीं मनीष पॉल ने कमेंट में लिखा है, ‘हा हा हा लव यू दोस्तों वरुण और खेसारी.’ वहीं दूसरे लोगों ने भी कमेंट किया है. किसी ने लिखा कि ऐसा कोलैब होगा सोचा भी नहीं था. वहीं खेसारी के एक फैन ने लिखा, ‘खेसारी भइया जियो, छा गए.’ वरुण और खेसारी के इस वीडियो पर खेसारी के फैंस काफी खुश हैं.

किसने बनाई है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’?

‘पनवाड़ी’ गाना 10 सितंबर को रिलीज हुआ था जिसे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल और हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने गाया है. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के डायरेक्टर शशांक खैतान हैं. शशांक के साथ वरुण धवन ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं.

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण के अपोजिट जाह्नवी कपूर हैं, वहीं मनीष पॉल, रोहित सुरेश सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी पर इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है और उम्मीद है कि ये फिल्म कमाल करेगी.