टीम इंडिया के भरोसे पर खरे उतरे वरुण चक्रवर्ती, न्यूजीलैंड के 7 विकेट गिराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में बने बेस्ट भारतीय गेंदबाज “ • ˌ

टीम इंडिया के भरोसे पर खरे उतरे वरुण चक्रवर्ती, न्यूजीलैंड के 7 विकेट गिराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में बने बेस्ट भारतीय गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती भारत के सबसे सफल गेंदबाज (Photo: PTI)

न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. भारत के चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट को लिखने में वैसे तो पूरी टीम का योगदान रहा, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की कहानी जरा हटके रही. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का जब ऐलान हुआ था, वरुण चक्रवर्ती का उसमें नाम नहीं था. टीम में उनकी एंट्री आखिरी मिनटों में हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज में गेंद से उनके दमदार प्रदर्शन को देख भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया और यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया. अब जब चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है, वरुण चक्रवर्ती अपने ऊपर दिखाए भरोसे पर पूरी तरह से खरे उतरे नजर आए हैं.

भले ही वरुण चक्रवर्ती के हाथों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट के बदले मिलने वाली गोल्डन बॉल की ट्रॉफी ना हो, मगर वो अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज जरूर रहे हैं. उनकी सफलता में न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके उनके 7 विकेटों का बड़ा योगदान रहा है.

भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे वरुण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी भारत के दो सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 9-9 विकेट लिए. मगर वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन का ग्राफ शमी से बेहतर इसलिए रहा क्योंकि उन्होंने शमी के मुकाबले 2 मैच कम खेले. मतलब शमी ने जहां 5 मैचों में 9 विकेट लिए, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैचों में ही 9 विकेट निकाल लिए.

ऐसा करने वाले वरुण बने तीसरे भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पिच पर वरुण चक्रवर्ती को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के तौर पर खेला जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ था. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जाल बिछाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेले मैच में 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए. इसी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के बाद तीसरे गेंदबाज बने.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती का अगला करतब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में देखने को मिला, जहां उन्होंने भारत के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड को अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर चलता किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए.

फाइनल में भी न्यूजीलैंड को फंसाया

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक बार फिर मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ और इस बार वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देते हुए उनके 2 विकेट झटके. फाइनल में न्यूजीलैंड को पहला झटका देने का काम ओपनर विल यंग को आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने ही किया. इसके अलावा एक और विकेट उन्होंने ग्लेन फिलिप्स का विकेट लिया.

9 में से 7 विकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती के ओवरऑल प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 3 मैचों में 15.11 की औसत से 9 विकेट झटके, जिसमें से 7 विकेट सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने गिराए. वरुण टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी से सिर्फ 1 विकेट दूर रह गए.