13 साल की उम्र में तूफानी अर्धशतक, वैभव सूर्यवंशी ने तो सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया “ • ˌ

13 साल की उम्र में तूफानी अर्धशतक, वैभव सूर्यवंशी ने तो सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया

13 साल की छोटी उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी अपना कमाल दिखा रहे हैं,Image Credit source: PTI

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे इंटरनेशनल स्टार भी खेल रहे हैं. अभी तक इन दोनों ने कोई खास कमाल नहीं किया है लेकिन इनके अलावा 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर भी सबकी नजर है, जो पहले ही आईपीएल ऑक्शन से काफी चर्चा बटोर चुके हैं. बिहार के इस टीनएज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में आखिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए जमकर धमाल मचाया. खास बाय यह रही कि उनके निशाने पर ‘पंड्या ब्रदर्स’ की टीम थी. बड़ौदा और बिहार के बीच खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में सूर्यवंशी ने 12 बाउंड्री की मदद से तूफानी अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 17 साल की उम्र में लगाया था.

सूर्यवंशी ने लगाई ताबड़तोड़ फिफ्टी

बड़ौदा और बिहार टीम के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. हार्दिक तो इस मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी इस युवा बल्लेबाज को नहीं रोक पाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने 49 ओवरों में 277 रन बनाए. जवाब में बिहार के लिए ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने उनकी जमकर धुनाई की और 169 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में वैभव ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 71 रन बनाए.

सूर्यवंशी की इस तूफानी फिफ्टी में 12 बाउंड्री शामिल रही. उन्होंने 8 चौकों के अलावा चार छक्के भी उड़ाए. गौरतलब है कि वैभव ने इसी सीजन से विजय हजारे ट्रॉफी में एंट्री ली और इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. वे सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे लेकिन अपने डेब्यू मैच में सूर्यवंशी फ्लॉप रहे. कुछ दिनों पहले वैभव ने 13 साल 269 दिन की उम्र में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था लेकिन वे दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे. हालांकि वैभव के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके और टीम 241 रन बनाकर 36 रन से हार गई.

IPL में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

सूर्यवंशी आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान चर्चा में आए थे. 13 साल के इस युवा खिलाड़ी को संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये कीमत में अपने साथ जोड़ा था जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. सूर्यवंशी IPL में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. इससे पहले जब वे आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे तब भी उन्होंने इतिहास रच दिया था. उन्हें 13 साल और 242 दिन की उम्र में नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.