
UPSRTC Parichalak Bharti 2025: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अंतर्गत परिचालक भर्ती हेतु अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की जो प्रक्रिया है वह 18 जनवरी से को समाप्त होने जा रही है। यानी आवेदन के लिए सिर्फ आज बस अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर है। इसके बाद अभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिल पाएगा। क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट समाप्त हो जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के माध्यम से परिचालक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू कर दिया गया है और 18 जनवरी तक यह भर्ती के अभ्यर्थी फॉर्म भर पाएंगे और इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं होगी। सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को चयन होगा। यानी सिर्फ केवल मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।
परिवहन विभाग परिचालक भर्ती हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
परिवहन विभाग परिचालक भर्ती हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां आ चुकी हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि परिवहन विभाग के माध्यम से परिचालक भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने हेतु दसवीं बारहवीं पास उम्मीदवार आसानी आवेदन कर पाएंगे। इसके तरह कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी मंगाया गया है। अगर अभ्यर्थियों के पास टेबल से सर्टिफिकेट है तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड है संस्थान से 12वी की परीक्षा पास अभ्यार्थी फार्म आसानी से भर पाएंगे।
रोडवेज परिचालक भर्ती हेतु उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया
रोडवेज परिचालक भर्ती हेतु उम्र सीमा के बारे में बात कर लिया जाये अभ्यर्थियों की उम्र इस भर्ती हेतु अब न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा। परिचालक भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया के बारे में बात कर लिया जाए तो सिर्फ चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती में लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। चयनित होने वाली उम्मीदवारों को 13722 रुपए मासिक वेतन के रूप में दिया जाएगा।
रोडवेज परिचालक भर्ती हेतु इस प्रकार भर फॉर्म
रोडवेज परिचालक भर्ती हेतु फॉर्म भर्ती भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से तय किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से यूपी सेवायोजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण करने के बाद लॉगिन आईडी पासवर्ड की सहायता से आपके लॉगिन करना होगा और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां को भरना होगा। और आवेदन फार्म पूर्व से भरकर सबमिट कर देना है और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित अपने पास रख लेना है। रोडवेज परिचालक भर्ती हेतु sewayojan.up.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती फॉर्म को भर पाएंगे। ध्यान रहे आवेदन की लास्ट डेट 18 जनवरी तय किया गया है।