
सौरभ और शिवांगी.
UPSC IES Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) का फाइनल रिजल्ट 2 अक्टूबर को घोषित किया. आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा में नियुक्ति के लिए 12 और भारतीय सांख्यिकी सेवा में 35 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. वहीं आईईएस परीक्षा में यूपी के कई अभ्यर्थियों ने देश भर में परचम लहराया. गाजीपुर के दो अभ्यर्थियों का चयन आईईएस के लिए किया गया है.
यूपीएससी आईईएस 2025 के फाइनल रिजल्ट में गाजीपुर के सौरभ को देश भर में 5वां और शिवांगी को छठा स्थान मिला है. इन दोनों की चर्चा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश भर में हो रही है. आइए जानते हैं इन दोनों चयनित अभ्यर्थियों के बारे में.
UPSC IES Result 2025 Saurabh Yadav: कौन हैं सौरभ यादव? 5वीं रैंक से क्रैक किया एग्जाम
गाजीपुर के देवकली ब्लाॅक नैसारा गांव निवासी सौरभ यादव ने यूपीएससी आईईएस परीक्षा 2025 में देश भर में 5वीं रैंक हासिल की हैं. उनके पिता राजेश सिंह यादव किसान हैं. सौरभ ब्लॉक प्रमुख माधुरी देवी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र हैं. परीक्षा का आयोज देश भर में 20 से 22 जून को किया गया था. एग्जाम में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सौरभ ने देश भर में 5वां स्थान प्राप्त किया है.
सौरभ ने दिल्ली विवि से अर्थशास्त्र ऑनर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली के भारतीय सांख्यिकी संस्थान से क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स में पीजी की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक वर्ष तक डेटा एनालिस्ट के रूप में कार्य किया. उनके पिता राजेश यादव एक किसान हैं और मां सविता देवी गृहणी हैं.
UPSC IES Result 2025 Shivangi Yadav: कौन हैं शिवांगी यादव? देश भर में प्राप्त किया छठा स्थान?
रामपुर बंतरा निवासिनी शिवांगी यादव ने इस परीक्षा में पूरे देश में 6वां स्थान हासिल किया है. ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी शिवांगी के पिता अनिल यादव निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और गृहणी हैं. शिवांगी को अधिकारी बनने की प्रेरणा अपने दादा स्व. श्रवण यादव से मिली जो पीसीएस अधिकारी थे.
ये भी पढ़ें – UPSC का बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की