UPSC ESE 2026 Registration: यूपीएससी ईएसई 2026 के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

UPSC ESE 2026 Registration: यूपीएससी ईएसई 2026 के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Image Credit source: getty images

UPSC ESE 2026 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर है. एप्लीकेशन प्रोसेस 26 सितंबर से शुरू हुई है. आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा.

यूपीएससी ईएसई 2026 के जरिए कुल 474 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अभ्यर्थियों को यूपीएससी द्वारा इस वर्ष हाल ही में लॉन्च किए गए नए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यूपीएससी पोर्टल पर नए उम्मीदवारों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) के मॉड्यूल भरने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एप्लीकेशन फाॅर्म भरने से पहले उन्हें अनिवार्य रूप से यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन नंबर (यूआरएन) जनरेट करना होगा.

UPSC ESE 2026 Eligibility Criteria: आवेदन के लिए होनी चाहिए ये डिग्री

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2026 को 21 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1996 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

UPSC ESE 2026 Application Fee: यूपीएससी ईएसई 2026 एप्लीकेशन फीस

महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है. अन्य सभी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है. शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जमा करके, वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

UPSC ESE 2026 Registration How to Apply: यूपीएससी ईएसई 2026 कैसे करें आवेदन

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
  • अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

UPSC ESE 2026 Notification pdf कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर यूपीएससी ईएसई 2026 का नोटिफिकेशन जारी

UPSC ESE 2026 Selection Process: यूपीएससी ईएसई चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपीएससी ईएसई 2026 के तहत आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – यूपीएससी ने जारी किया IES-ISS परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *