UPPSC PCS Prelims Exam 2025: यूपी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को, अगर एग्जाम सेंटर पर की ये गलती, तो पड़ जाएगी भारी

UPPSC PCS Prelims Exam 2025: यूपी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को, अगर एग्जाम सेंटर पर की ये गलती, तो पड़ जाएगी भारी

परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.
Image Credit source: getty images

UPPSC PCS Prelims Exam 2025 Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से यूपी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जाएगा. आयोग ने सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किन नियमों का पालन करना होगा और किन-किन बातों का विषेश ध्यान रखना होगा.

यूपी पीसीएस 2025 के जरिए कुल 200 पदोंं को भरा जाना है. चयन तीन मुख्य चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे औ मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग इंटरव्यू के लिए बलाएगा. फाइनल चयन साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा.

UPPSC PCS Prelims Exam 2025: कितने पालियों में होगी परीक्षा?

पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम के 4:30 बजे तक होगा. परीक्षा राज्य से सभी 75 जिलों में आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. इन डाॅक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

UPPSC PCS Prelims Exam 2025: एग्जाम सेंटर पर की ये गलती तो हो जाएंगे बाहर

परीक्षा हाॅल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ, हेडफोन, ईयर फोन आदि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा और निर्धारित समय से देरी से आने वाले कैंडिडेट्स को सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – नीट UG काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *