
भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद में पीयूष गोयल.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कतर दौरा बेहद खास होने वाला है. इसकी वजह है कतर में यूपीआई पेमेंट सिस्टम का लॉन्च होना. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दोहा के लुलु मॉल में यूपीआई पेमेंट सिस्टम लॉन्च करने वाले हैं. इससे कतर में UPI का दायरा बढ़ेगा. यूएई के बाद कतर मिडिल ईस्ट का दूसरा देश है, जहां भारत का पेमेंट सिस्टम यूपीआई काम कर रहा है.
कतर में लगभग 25 परसेंट भारतीय रहते हैं, जिनको भी लेनदेन में काफी आसानी होगी. अपने इस खास दौरे पर पीयूष गोयल ने कतर सेंट्रल बैंक के गवर्नर शेख बिन मोहम्मद बिन सऊद अल-थानी से मुलाकात की. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, कतर सेंट्रल बैंक के गवर्नर और कतर निवेश प्राधिकरण एवं कतर वित्तीय केंद्र नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष शेख बिन मोहम्मद बिन सऊद अल-थानी से मिलकर प्रसन्नता हुई.
वित्तीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा
पीयूष गोयल ने कहा, भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश और वित्तीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर उपयोगी चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद की उद्घाटन बैठक को संबोधित किया. इसे लेकर उन्होंने बताया कि कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद की उद्घाटन बैठक को संबोधित किया.
रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने पर जोर
भारत-कतर आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए दोनों पक्षों के व्यवसायों को हमारी रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव को और मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे हमारी मज़बूत अर्थव्यवस्थाएं साझा विकास और समृद्धि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर तालमेल प्रदान करती हैं.