
अपकमिंग आईपीओ
Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट के लिए आने वाला हफ्ता काफी शानदार रहने वाला है. क्योंकि इस सप्ताह बाजार में कुल 26 IPO ओपन होने वाले हैं, जिनमें से 10 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की होंगी और 16 कंपनियां SME आईपीओ की होंगी. इन कंपनियों का मकसद कुल मिलाकर लगभग 6,300 करोड़ रुपये जुटाने का है. 22 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार में नए इश्यू की बहार होगी. आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि मेनबोर्ड सेगमेंट में कौन-कौन सी कंपनियां अपने आईपीओ ला रही हैं. किसका कितना प्राइस बैंड है.
आनंद राठी ब्रोकर्स IPO
अगले हफ्ते ओपन होने वाले आईपीओ की लिस्ट में पहला नाम आनंद राठी ब्रोकर्स का है. यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर 2025 को खुलेगा और निवेशक इसमें 25 सितंबर तक पैसा लगा सकेंगे. कंपनी का लक्ष्य अपने इश्यू के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके लिए उसने 393 रुपये से लेकर 414 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशकों को एक बार में 36 शेयरों का लॉट खरीदना होगा.
ईपैक प्रीफैब टेक IPO
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजी का का IPO 24 सितंबर 2025 को ओपन होगा और इसमें निवेशक 26 सितंबर 2025 तक पैसा लगा सकेंगे. कंपनी इश्यू के जरिए 504 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 194 रुपये से लेकर 204 रुपये के बीच तय किया गया है और निवेशकों को इस इश्यू में कम से कम 73 शेयर खरीदना होगा.
जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग IPO
इसी क्रम में जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का IPO 24 से 26 सितंबर तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी का मकसद 1,250 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसका प्राइस बैंड ₹220 ₹232 के बीच में है और लॉट साइज 64 शेयरों को है.
ये आईपीओ भी होंगे ओपन
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स IPO
- अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का ₹687 करोड़ का IPO 22 से 24 सितंबर तक खुलेगा.
- प्राइस बैंड- 718 754 रुपये
- लॉट साइज- 19 शेयर
जिनकुशल इंडस्ट्रीज IPO
जिनकुशल इंडस्ट्रीज का का आईपीओ 25 से 29 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का मकसद इसके जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने का है.
- प्राइस बैंड- 115 121 रुपये
- लॉट साइज- 120 शेयर
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स IPO
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO 22 से 24 सितंबर तक खुला रहेगा. गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का इश्यू के जरिए 408 करोड़ रुपये जुटाने का मकसद है. इसका प्राइस बैंड 306 ₹322 है और लॉट साइज 46 शेयरों का है.
जारो एजुकेशन IPO
जारो एजुकेशन का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 450 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसका प्राइस बैंड 846890 रुपये के बीच है. वहीं, इसमें मिनिमम निवेश 16 शेयरों का है.
Seshaasai Technologies IPO
सेशासाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए ओपन होगा. कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 813 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 480 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 333 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 402 से 423 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होने की संभावना है.
Solarworld Energy Solutions IPO
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुलेगा. रिन्यूएबल एनर्जी थीम पर काम करने वाली इस कंपनी के आईपीओ का साइज 490 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 333 से 351 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को हो सकती है.
BMW Ventures IPO
बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का आईपीओ भी 24 से 26 सितंबर को खुलने की उम्मीद है. कंपनी ने अभी अपने शेयरों के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. कंपनी 2.34 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और इसकी लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होने की संभावना है.