Upcoming Film: ‘वॉर 2’ FLOP, अब प्रोड्यूसर ने पत्नी पर खेला बड़ा दांव, पुलिसावाली की हो रही वापसी, कब आएगी फिल्म?

Upcoming Film: 'वॉर 2' FLOP, अब प्रोड्यूसर ने पत्नी पर खेला बड़ा दांव, पुलिसावाली की हो रही वापसी, कब आएगी फिल्म?

YRF की अगली बड़ी फिल्म कब आ रही?

Upcoming Film Of YRF: इस साल के आखिरी महीने में YRF की बड़ी फिल्म आने वाली है. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की ‘अल्फा’ की पहली ही जानकारी मिल गई है. यूं तो यह साल YRF वालों के लिए मिलाजुला रहा है. एक तरफ ‘सैयारा’ ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. तो दूसरी ओर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ बुरी तरह पिट गई. पर कुछ बड़ी फिल्मों पर लगातार काम किया जा रहा है. नवरात्रि के पहले ही दिन मेकर्स ने एक बड़ी फिल्म का ऐलान कर दिया है. जिस फिल्म के पहले दो पार्ट को प्यार मिला, अब वो मर्दानी तीसरी बार भी वापसी करने जा रही है. जानिए कब आएगी फिल्म.

जी हां, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का ऐलान कर दिया गया है. एक पोस्टर के साथ YRF वालों ने जानकारी दी है. जिसमें दिल्ली पुलिस का बैरिकेड लगा है और उसके पीछे कई सारे पुलिसवाले हैं. जबकि आगे रानी मुखर्जी का हाथ है, जिसमें एक्ट्रेस ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है. फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं.

कब आएगी रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’?

दरअसल रानी मुखर्जी का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया है. हालांकि, सिर्फ हाथ की तस्वीर है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘नवरात्रि के पहले शुभ दिन पर, अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न मनाएं. रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में टॉप पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं. जो अपने करियर का सबसे मुश्किल केस सुलझाती नजर आएंगी.”

रानी मुखर्जी की फिल्म 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होने जा रही है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि उस वक्त अबतक किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर की रोमियो आ रही है. दरअसल एक्ट्रेस की फिल्म का अगर क्लैश नहीं हुआ, तो फिर बॉक्स ऑफिस पर फायदा होने के चांसेस बढ़ जाएंगे. रानी मुखर्जी की आखिरी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ रही है. उससे पहले ‘मर्दानी 2’ थी, जो 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी.

‘मर्दानी 1 एंड 2’ ने कितनी कमाई की?

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ का बजट 20 करोड़ था. जिसने दुनियाभर से 59.30 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरी ओर फिल्म का सेकंड इंस्टॉलमेंट था. जिसने वर्ल्डवाइट 67 करोड़ कमाए थे. फिल्म का बजट 30 करोड़ रहा था, जो HIT साबित हुई थी. अब तीसरी फिल्म की बारी है. रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ही फिलम के प्रोड्यूसर भी हैं. हालांकि, इस फिल्म के अलावा वो शाहरुख खान की किंग में भी दिखाई देंगी. जिसमें उनकी एंट्री की खबरें काफी पहले आई थी.