Upcoming Film: ये खूंखार विलेन अब 3 हीरोइन संग मचाएगा धमाल, जिसने रजनीकांत की नाक में किया था दम

Upcoming Film: ये खूंखार विलेन अब 3 हीरोइन संग मचाएगा धमाल, जिसने रजनीकांत की नाक में किया था दम

इस खूंखार विलेन की फिल्म पर आ गई बड़ी खबर

Upcoming Film: अगले साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें से कुछ पर फिलहाल काम चल रहा है, तो कुछ का ऐलान किया जा चुका है. कई एक्टर्स बड़ी तैयारी के साथ उतर रहे हैं, तो दूसरी तरफ ऐसे सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिन्होंने कई यादगार पल सबको दिए हैं. 60 के बाद भी धांसू फिल्में लेकर आ रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई हुई है. इसी साल रजनीकांत की पिक्चर ‘कुली’ रिलीज हुई थी. जिसने दुनियाभर से खूब पैसा कमाया, पर लोगों की उम्मीद इससे कई ज्यादा थी. इस फिल्म में रजनीकांत का मुकाबला नागार्जुन से हुआ था, जो फिल्म में मेन विलेन बने हुए थे. अब उनकी नई फिल्म पर धांसू अपडेट आ गया है.

किसी भी एक्टर के लिए 100वीं फिल्म के मायने बहुत बड़े और अहम होते हैं. नागार्जुन की 100वीं फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है- KING 100. जिसका डायरेक्शन रा कार्तिक कर रहे हैं. यह एक एक्शन से भरपूर फैमिली ड्रामा है, जिसमें नागार्जुन के बच्चे अखिल अक्किनेनी और नागा चैतन्य भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच फिल्म में तीन एक्ट्रेस की एंट्री की खबरें सामने आ गई हैं. जानिए वो कौन हैं?

नागार्जुन की फिल्म में कितनी एक्ट्रेस?

नागार्जुन की 100वीं फिल्म पर हर किसी की निगाहें हैं, क्योंकि यह हर लिहाज से स्पेशल मौका भी होने वाला है. पहले ही कहा जा चुका है कि सुपरस्टार के दोनों बेटों का फिल्म में कैमियो होगा. साथ ही बहू शोभिता भी नागार्जुन की 100वीं फिल्म में काम करती दिखेंगी. इसी बीच एक न्यूज रिपोर्ट सामने आई. जिससे पता लगा कि मेगास्टार चिरंजीवी भी फिल्म में एक पावरफुल रोल निभाते दिखाई देंगे. लेकिन नए अपडेट ने हर किसी को खुश कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स तीन एक्ट्रेस को फिल्म में लेने वाले हैं. जिसमें तब्बू का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है.

ऐसा कहा जा रहा है कि तब्बू ही फिल्म में फीमेल लीड होंगी, जिससे पुरानी यादें भी ताजा होंगी. दरअसल वो नागार्जुन के साथ कई रोमांटिक हिट्स दे चुकी हैं. साथ ही मेकर्स एक यंग हीरोइन को भी लेने पर चर्चा कर रहे हैं, जो है- Sushmitha Bhatt. लेकिन तीसरा नाम अबतक फाइनल नहीं किया गया है. वो फिलहाल तीसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. फिल्म को देवी प्रसाद ही म्यूजिक दे रहे हैं.

कुली के लिए मिली थी कितनी फीस?

हाल ही में रजनीकांत की फिल्म में दिखे थे, जिसके लिए नागार्जुन को 10 करोड़ फीस मिली थी. हालांकि, लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही अपनी फिटनेस से भी सबको इम्प्रेस करते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *