Upcoming Film: राम चरण की बड़ी फिल्म में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री! जिसने शाहरुख संग छापे 300 करोड़

Upcoming Film: राम चरण की बड़ी फिल्म में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री! जिसने शाहरुख संग छापे 300 करोड़

राम चरण के साथ कौन होगी?

Upcoming Film: बॉलीवुड और साउथ वाले इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. कुछ रिलीज के लिए तैयार है, तो कुछ को कंप्लीट होने में अभी वक्त लगेगा. यूं तो अल्लू अर्जुन इस समय एटली के साथ फिल्म पर काम कर रहे हैं. वहीं पुष्पा बनाने वाले सुकुमार ने राम चरण पर दांव खेला है, जिनकी पेड्डी बनकर पूरी तरह तैयार है. उनकी इस साल की शुरुआत में ‘गेम चेंजर’ आई थी. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब राम चरण की बड़ी फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.

दरअसल राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ का काम कंप्लीट कर लिया है. अब वो सुकुमार की अगली फिल्म की तैयारियों में बिजी है. जिसके लिए राम चरण तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने वाले हैं. अब फिल्म में कौन आ गई, जिसने शाहरुख खान के साथ मिलकर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. साथ ही नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

राम चरण की फिल्म में कौन?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि राम चरण और सुकुमार की जोड़ी फिर साथ आ रही है. जिन्होंने मिलकर हिट फिल्म दी थी. नाम था- Rangasthalam. इस बार कुछ पावरफुल और यूनिक कहानी बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं. अब नई रिपोर्ट से पता लगा कि वो इस वक्त फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को कास्ट कर रहे हैं. जिसके लिए कृति सेनन से बातचीत चल रही है. यह एक हाई ऑक्टेन एंटरटेनर हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस क्या फैसला लेगी, यह मेकर्स की तरफ से जल्द बता दिया जाएगा.

अगर वो हामी भरती हैं, तो उनका राम चरण के साथ पहला कोलैबोरेशन होगा. दरअसल सुकुमार अपनी फिल्म के लिए फ्रेश जोड़ी को साथ लाना चाहते हैं. तो कृति सेनन से बेस्ट कौन होगा? जिन्हें अपनी एक्टिंग के लिए भर-भरकर प्यार मिला है. एक्ट्रेस को मिमी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. यहां तक कि वो शाहरुख खान के साथ दिलवाले में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन के अपोजिट थीं, जिनकी फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाए थे.

अभी कहां बिजी हैं कृति सेनन

दरअसल कृति सेनन के पास काम की कोई कमी नहीं है. वो इस वक्त शाहिद कपूर की पिक्चर कॉकटेल 2 के लिए शूट कर रही है. जिसमें रश्मिका मंदाना भी दिखाई देने वाली हैं. दरअसल कृति सेनन अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. क्रिकेटर एमएस धोनी की फैमिली के भी बेहद करीब हैं.