
झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा छात्रा का इलाज.
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने बीए फाइनल की छात्रा को घर में घुसकर गोली मार दी. यह घटना विशाल नगर इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. आरोपी हरिश्चंद्र वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. छात्रा के पिता राकेश कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी वंदना को आरोपी पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा था.
परिवार ने समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. घटना के दिन परिवार के सदस्य बाजार गए हुए थे और वंदना अपनी छोटी बहन के साथ घर पर पढ़ाई कर रही थी, तभी हरिश्चंद्र असलहा लेकर उनके घर में घुस आया और वंदना पर शादी के लिए दबाव बनाया. जब वंदना ने शादी से इनकार किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने अवैध तमंचे से उसे गोली मार दी. गोली लगने से वंदना खून से लथपथ हो गई और जमीन पर गिर पड़ी.
युवती की हालत काफी गंभीर
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि वंदना के पैर और कमर के बीच गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सरेशाम घर में घुसकर हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को भयभीत कर दिया. पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है और उसकी तलाश जारी है.
परिजनों का छलका दर्द
परिजनों का कहना है कि समाज में बदनामी के डर से वे पुलिस में शिकायत नहीं कर पाए, लेकिन आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी की जान लेने की कोशिश की. अब वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर एकतरफा प्यार के खतरनाक और जघन्य परिणाम को उजागर किया है, जो न केवल पीड़ित लड़की और उसके परिवार के लिए एक गंभीर मानसिक और शारीरिक आघात है, बल्कि समाज में इस प्रकार के खतरनाक व्यवहार को लेकर जागरूकता की आवश्यकता को भी सामने लाता है.
(रिपोर्ट- विराग पचौरी/महोबा)