UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश होमगार्ड
भर्ती 2025

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है. राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद 45 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है. इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. अब 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे और पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के माध्यम से कराई जाएगी. शासन ने इसके लिए आधिकारिक गाइडलाइन जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने की संभावना है.

45 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का आदेश जारी कर दिया है. इस बार भर्ती की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को दी गई है. शासनादेश के साथ उत्तर प्रदेश राज्य होमगार्ड एनरोलमेंट मार्गदर्शिका भी जारी की गई है. इसके अनुसार, अभ्यर्थियों को अपने ही जनपद में निकली रिक्तियों के अनुसार आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होगी. अभ्यर्थी केवल उसी जिले के लिए आवेदन कर सकेंगे, जहां वो मूल निवासी हैं.

योग्यता और आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन की प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी, जिसमें सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा 2 घंटे की होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा. हाइट पुरुषों के लिए न्यूनतम 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी तय की गई है. चयन लिस्ट जारी होने के बाद कोई वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी.यह भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार और सुरक्षा सेवा में योगदान देने का बेहतरीन अवसर है.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2026 session1 Exam: जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 परीक्षा में किस पेपर में कितने पूछे जाएंगे सवाल? जानें क्या है एग्जाम पैर्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *