
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां की शुरूImage Credit source: TV9
UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल यानी 10वीं और इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में यूपी बोर्ड की तरफ से 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस संबंध में यूपी बोर्ड की तरफ से नीति तैयार की गई है. यूपी बोर्ड की तरफ से तैयार नीति में परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं. इन मानकों के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्कूल से 12 KM की परिधि में बनाया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्रों कीCCTV से निगरानी होगी.
आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर और क्या तैयारियां शुरू की हैं?
30 दिसंबर तक परीक्षा केंद्र होंगे तय
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण का काम शुरू किया गया है. इसके लिए स्कूलों से भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया है. स्कूलों को 10 नवंबर तक ऑनलाइन भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण का काम 30 दिसंबर तक पूरा किया जाना है. बालिकाओं के स्कूल में बालकों का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. वहीं पिछले वर्षों में डिबार स्कूलाें में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे.
CCTV कैमरे होना अनिवार्य
यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के मानकों के अनुसार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर सीसीटीवी कैमरे होंगे. इसी तरह ज्यादा छात्रसंख्या वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने में वरीयता दी जाएगी.
CCTV कैमराें से होगी निगरानी
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित मानकों के अनुसार एंट्री और सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगने होने चाहिए. तो वहीं परीक्षा केंद्र वाले स्कूल में सीसीटीवी कैमरों से युक्त स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा. इस स्ट्रांगरूम में प्रश्नपत्रों को रखने के लिए चार डबल लॉक के बॉक्स होंगे. वहींं उत्तर पुस्तिकाएं भी इसी स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी. ये सभी सीसीटीवी कैमरे बोर्ड और प्रशासन के कंट्रोल रूम से जुड़े हुए होंंगे. जहां से सीसीटीवी कैमराें के माध्यम से बोर्ड परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन




