
बुलेट सवार लड़के ने जीत लिया दिलImage Credit source: Instagram/ummidkikiran09
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो दिल को छू लेते हैं. कभी किसी गरीब के लिए किसी की मदद दिल को सुकून देती है तो कभी इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले पल याद रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने मुसीबत में फंसे बुजुर्ग की मदद कर इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की कि देखने वाले इमोशनल हो गए. दरअसल, बुजुर्ग की साइकिल टूट गई थी, ऐसे में लड़के ने अपने पैसे खर्च कर उसकी मदद की और सबका दिल जीत लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग कैसे अपनी साइकिल को उठाकर ले जा रहा है, क्योंकि गड्ढे में गिरकर उसकी साइकिल का आगे वाला पहिया टूट गया था. वहीं, बुलेट पर सवार एक लड़का वहां से गुजर रहा था, तो बुजुर्ग को देखकर रूक गया और पूछने लगा कि क्या हुआ. फिर उसने बाइक से उतरकर खुद साइकिल का पहिया चेक किया और उसके बाद अपनी बाइक पर बिठाकर बुजुर्ग को अपने साथ साइकिल की दुकान पर ले गया. वहां से उसने उनकी साइकिल के लिए नया पहिया खरीदा और खुद ही उसके पैसे दिए. उसके चेहरे पर मदद करने की सच्ची नीयत और बुजुर्ग के लिए सम्मान साफ झलकता है. महज कुछ सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.
हजारों बार देखा जा चुका वीडियो
इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ummidkikiran09 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘आज के जमाने में ऐसे लोग मिलना मुश्किल है, इसे कहते हैं असली इंसानियत’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘भगवान इस लड़के को लंबी उम्र दे, इसने दिल खुश कर दिया’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस वीडियो को हर किसी को देखना चाहिए ताकि इंसानियत पर विश्वास बना रहे’.