UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025, एनटीए ने जारी की आधिकारिक नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025, एनटीए ने जारी की आधिकारिक नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

यूजीसी नेट दिसंबर 2025

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 7 अक्टूबर, 2025 को यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है, जो उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह परीक्षा बेहद अहम है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानें पूरी डिटेल…

आवेदन की तारीख

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 7 नवंबर 2025, रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी यही है. अगर आवेदन में किसी भी तरह की गलती होती है, तो 10 से 12 नवंबर 2025 तक सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एग्जाम की तारीख, एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी बाद में एनटीए की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UGC NET दिसंबर 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंट लें.

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से भेजे गए फॉर्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे.

आवेदन के लिए फीस कितनी?

  • सामान्य कैटेगरी: 1150
  • OBC (NCL)/EWS: 600
  • SC/ST/दिव्यांग/तृतीय लिंग: 325

फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

परीक्षा का फॉर्मेट और विषय

एनटीए इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित करेगा. परीक्षा 85 विषयों में ली जाएगी. इसका उद्देश्य भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति या पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करना है.

जरूरी महत्वपूर्ण निर्देश

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन के समय दर्ज किया गया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही और एक्टिव होना चाहिए, क्योंकि एनटीए सभी सूचना इन्हीं के माध्यम से भेजेगा. किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार 011-40759000 / 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *