
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. Image Credit source: Getty Images
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. एग्जाम 3 जनवरी 2025 से शुरू होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक सकते हैं. आयोग ने सब्जेक्ट वाइज एग्जाम की डेट जारी की है. पहले परीक्षा 1 जनवरी से आयोजित की जानी थी.
परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.
UGC NET December 2024 Exam Date How to Check: ऐसे चेक करें एग्जाम डेट
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट 2024 दिसंबर एग्जाम डेट के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
UGC NET December 2024 Exam Date pdf कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट व शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UGC NET December 2024 Exam: कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम सिटी स्पिल परीक्षा तारीख से 8 दिन पहले जारी की जाएगी, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हालांकि प्रवेश किस डेट को जारी किया जाएगा इसकी जानकारी एनटीए ने अभी नहीं ही है.