UGC NET 2024 Exam Date बदल सकती है यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र “ • ˌ

UGC NET 2024 Exam Date: बदल सकती है यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

परीक्षा डेट में बदलाव को लेकर डीएमके नेता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.

यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से परीक्षा को तुरंत पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया है. डीएमके सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है. एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक किया जाना है.

केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में डीएमके सांसद ने कहा कि 15 और 16 जनवरी को पोंगल पड़ रहा है. ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों को पुनर्निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोंगल केवल एक त्यौहार नहीं है. यह तमिल गौरव और पहचान का उत्सव है. उन्होंने तमिलनाडु के सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करने के लिए परीक्षा को तत्काल पुनर्निर्धारित करने की मांग की और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि किसी भी छात्र को अपनी शिक्षा और अपनी परंपरा के बीच चयन करने के लिए मजबूर न किया जाए.

एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर UGC NET की परीक्षा तिथियों में तत्काल बदलाव का आग्रह किया है, जो 15 और 16 जनवरी को पोंगल के दिन निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि हमें इससे पहले भी तारीख बदलने के लिए संघर्ष करना पड़ा था, जब CA की परीक्षा भी पोंगल के दिन निर्धारित की गई थी.

UGC NET 2024: दो शिफ्टों में निर्धारित है परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए दिसंबर सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में निर्धारित की है. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े – क्लैट 2025 की मेरिट लिस्ट होगी संशोधित, जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट, हाईकोर्ट का आदेश