
उद्धव गुट के नेता अनिल परब
बालासाहेब ठाकरे के पार्थिव शरीर को लेकर शिवसेना एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता रामदास कदम ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद उनका शव दो दिन तक उनके निवास स्थान ‘मातोश्री’ में रखा गया और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए. अब कदम के इसी बयान पर उद्धव गुट के नेता अनिल परब ने पलटवार किया है.
उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता ने रामदास कदम के बयान को बेबुनियाद बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो रामदास कदम के बयान के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और मानहानि का दावा करेंगे. अनिल परब ने कहा, यह 100% गलत है. बालासाहेब से मिलने भीड़ उमड़ी थी. क्या किसी का शरीर दो दिन तक ऐसे रखा जा सकता है? क्या शव बिना कॉफिन या मोर्चरी के रखा जा सकता है?
रामदास कदम के बयान को बताया झूठ
अनिल परब ने रामदास कदम पर निशाना साधते हुए आगे कहा, रामदास कदम की कॉमन सेंस उनके घुटनों में है. शव बिना कॉफिन या मोर्चरी के रखा जा सकता है क्या?” साथ ही उन्होंने कहा, कदम के आरोपों को गलत,निराधार,बेबुनियाद झूठा आरोप करार दिया.
“मनगढ़ंत और बेबुनियाद दावे”
अनिल परब ने कहा, चाहे कोई भी इंजेक्शन दिया जाए, चाहे कुछ भी किया जाए, मुंबई का कौन-सा डॉक्टर इतनी हिम्मत करेगा? वहां डॉक्टरों की टीम थी, क्या वो ऐसी गलत हरकत करेंगे? अनिल परब ने साफ कहा कि शव दो दिन तक रखने वाली बात मनगढ़ंत और बेबुनियाद है.
अनिल परब ने आगे कहा, जब बालासाहेब जिंदा थे तो उन्होंने अपने हाथ का मोल्ड बनाया था. पहले ये सहारा क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया था बाद में ये उद्धव ठाकरे जहां बैठते हैं उनके पीछे रखा जाता है. ये पूरा पंजा है जो बालासाहेब जब जिंदा थे तब बनाया गया था. इसका मतलब रामदास कदम झूठ बोल रहे हैं कि बालासाहेब का अंगूठा कागज पर लिया गया.
साथ ही रामदास कदम पर हमला करते हुए अनिल परब ने उनकी पत्नी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, मेरा आरोप है कि ज्योति रामदास कदम जो रामदास कदम की पत्नी थीं उन्हें जलाकर मारा गया, इसकी जांच हो.
रामदास कदम ने क्या आरोप लगाए
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था. पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया कि बालासाहेब ठाकरे का पार्थिव शरीर दो दिनों तक मातोश्री में रखा गया था. दिवंगत ठाकरे के अंगूठे के निशान लिए गए थे. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख का इलाज करने वाले डॉक्टर अभी भी हैं, उनसे पूछीए कि उद्धव ने बालासाहेब के पार्थिव शरीर दो दिन तक क्यों रखा?
इसी के बाद उद्धव गुट के नेता रामदास कदम के बयान पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के सांसद संजय राउत, अंबादास दानवे, चंद्रकांत खैरे, सुषमा अंधारे ने रामदास कदम के बयान की आलोचना की.