उत्तराखंड में खुलेंगे दो नए विश्वविद्यालय, स्किल और रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी खोले जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा

उत्तराखंड में खुलेंगे दो नए विश्वविद्यालय, स्किल और रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी खोले जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा

उत्तराखंड में खुलेंगी दाे नई यूनिवर्सिटी (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: uktech

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही हायर एजुकेशन में उत्तराखंड की तस्वीर बदलने वाली है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन तैयारियों के तहत उत्तराखंड में दो नए विश्वविद्यालय खुलेंगे, जिसके तहत एक स्किल यूनिवर्सिटी खोले जाने की योजना है तो वहीं इसके साथ ही प्रदेश में एक रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी खोलने का भी प्रस्ताव है. प्रदेश में दो नई यूनिवर्सिटी खाेलने का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में आएगा.

आइए जानते हैं कि उत्तराखंड में कुल कितनी यूनिवर्सिटीज हैं? दो नई यूनिवर्सिटीज खोलने को लेकर उत्तराखंड सरकार का प्लान क्या है?

क्या है योजना

उत्तराखंड में दो नई यूनिवर्सिटी खोलने की योजना पर उत्तराखंड सरकार काम कर रही है. इसको लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक स्किल यानी कौशल आधारित यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. तो वहीं दूसरी यूनिवर्सिटी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के छात्रों के लिए खोली जाएगी, जो रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा.

स्किल यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे प्रोफेशनल कोर्स

उत्तराखंड में खुलने वाली स्किल यूनिवर्सिटी काे प्रदेश के युवा और सरकार के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. असल में प्रदेश सरकार की योजना स्किल यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की है. जानकारी के मुताबिक 25 प्रोफेशनल कोर्सों के साथ स्किल यूनिवर्सिटी शुरू होगी, जिनकी फीस प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तुलना में काफी कम होगी. इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा.

उत्तराखंड में कितनी यूनिवर्सिटी

उत्तराखंड बीते कुछ समय से हायर एजुकेशन के लिए भी हब बनकर उभरा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज खुली हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार मौजूदा समय में उत्तराखंड में 5 स्टेट यूनिवर्सिटी संचालित हो रही हैं. तो वहीं इनसे संबद्ध 118 महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं. इसी तरह एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी उत्तराखंड में हैं. वहीं प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो मौजूदा समय में 26 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 244 प्राइवेट कॉलेज, 21 अशासकीय कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनके अलावा तीन तकनीकी इंस्टीट्यूट और एक आयुर्वेद मेडिकल इंस्टीट्यूट भी हैं.

ये भी पढ़ें ;लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *