दो लड़कियों ने चलती बाइक पर किया एक दूसरे को ऐसे Kiss, इंटरनेट पर मच गया बवाल…देखे…. “ >.

दो लड़कियों ने चलती बाइक पर किया एक दूसरे को ऐसे Kiss, इंटरनेट पर मच गया बवाल…देखे…. “ >.
Two girls kissed each other on a moving bike, created a ruckus on the internet…

सोशल मीडिया पर आए दिन कपल के रोमांस करने के वीडियो वायरल हो रहे है। पिछले दिनों देश के अलग-अलग शहरों में चलती बुलेट पर रोमांस करते हुए कपल के वीडियो खूब वायरल हुए। वहीं कुछ कपल बाइक पर बैठकर किसिंग करते हुए रोमांटिक अंदाज में नजर आए। अपने तो ऐसी बाइक-बुलेट या फिर स्कूटी पर KISS करते हुए बहुत से वीडियो देखे होंगे…। पर भैया… हमें इंस्टाग्राम की दुनिया में एक ऐसी रील वीडियो मिली है जिसे देखकर कुछ लोग सोच में पड़ गए हैं।

दरअसल, यह रील वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है, जिसमें दो युवतियां चलती मोटरसाइकिल पर ऐसा स्टंट कर रही हैं कि उन्हें देखकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे। इस रील वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां सूट-सलवार पहने स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर एक-दूसरे की तरफ चेहरा करके बैठी हैं। बाइक चल रही है जिसका हैंडल किसी ने नहीं थामा है। पहले लड़कियां एक-दूसरे को ताली देते हुए हाथ पकड़ती हैं फिर एक-दूसरे को चूम लेती हैं। इसके बाद वह दोनों चलती बाइक पर ही गले मिलती हैं। इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है। यहां देखिए वीडियो…

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लाखों की तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है। जिसे इंस्टाग्राम पर स्टार्स ऑफ झारखंड नाम की प्रोफाइल पर शेयर किया गया है। वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा भड़का नजर आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘कोई झारखंड पुलिस को टैग कर के ट्वीट करो भाई।’ एक अन्य ने लिखा ‘इसिलए हम लड़के सिंगल हैं, आज पता चला।’ फिलहाल यह वीडियो कहां का है, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *