
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025
नवरात्रि के जश्न और धूम की सरोबार में डूबा है TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया… दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे इस इवेंट का आज चौथा दिन है. मेले के चौथे दिन और शारदीय नवरात्रि की नवमी पर मां सिद्धिदात्री की विधिविधान से पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण का प्रावधान है.दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ये 28 सितंबर से इसकी शुरुआत हुई थी. ये फेस्टिवल 2 अक्टूबर तक चलेगा. जानते हैं आज यानी 1 अक्टूबर को कौन-कौन से खास कार्यक्रम होने हैं.
आज के कार्यक्रम का शेड्यूल क्या है?
बुधवार को महा नवरात्रि के मौके पर TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के चौथे दिन को यादगार और शानदार बनाने के लिए सबसे पहले सुबह 10:00 बजे नवमी पूजा की जाएगी. इसके बाद 11:30 बजे भोग निवेदन किया जाएगा. फिर 12:30 बजे पुष्पांजलि और हवन का आयोजन किया जाएगा.
हवन और फूलों की खुशबू से पूरे पंडाल की पवित्रा और खुशबू एक अलग ही सकारात्मकाता के साथ उभर कर आएगी.अगर आप भी इस मौके पर मिस नहीं करना चाहते हैं तो जल्दी ही जाकर इसमें भाग ले सकते हैं. अगर आप सुबह किसी वजह से इस पूजा में भाग नहीं ले सके तो शाम को 8:00 बजे संध्या आरती भी आयोजित की जाएगी. यहां आकर मां का आशीर्वाद ले सकते हैं और मां भगवती की आरती में शामिल हो सकते हैं.
शाम होगी यादगार और शान के गानों से सराबोर
चांद सी सिफारिश, दस बहाने और हाय शोना जैसे खूबसूरत गानों से पॉपुलर होने वाले सिंगर शान आज TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया की महफिल का रंग जमाएंगे. उनकी सॉफ्ट आवाज और सुरीले गाने अहा!आप भी सुनना चाहते हैं? तो फिर आज के इवेंट को बिल्कुल भी मिस न करें, क्योंकि आज शाम 7 बजे शान का कॉन्सर्ट से मजेदार होने वाला है.आप इस लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आ सकते हैं और अपनी शाम को शान की सुकून भरी आवाज से यादगार बना सकते हैं.
तीसरे दिन क्या हुआ?
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के तीसरे दिन और शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की विधि-विधान और मंत्रोचारण के साथ आरती हुई. यहां तीसरे दिन फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री सुनील कुमार शर्मा और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा समेत कई हस्तियां पहुंचीं.
उत्तर प्रदेश सरकार में IT और इलेक्ट्रॉनिक विभाग के मंत्री सुनील कुमार शर्मा TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में पहुंचे और मां दुर्गा की उपासना की. मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही भव्य आयोजन है. पंडाल में बैठकर ऐसा लगा कि साक्षात मां दुर्गा के चरणों में बेठै हो. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
तो वहीं कांग्रेस नेत्री अलका लांबा TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में पहुंची. पूजा में हिस्सा लेने के बाद अलका लांबा ने कहा कि नवरात्र चल रहे हैं. माता के बुलावे का इंतजार था और TV9 परिवार के ज़रिए मां के दरबार में आने का मौका मिला. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.