
शान और सचेत-परंपरा
TV9 Festival of India 2025: टीवी9 अपने करोड़ों दर्शकों के लिए इस नवरात्रि के पावन मौके पर भक्ति के साथ ही संगीत के रंग भी बिखेरने के लिए तैयार है. क्योंकि टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के तीसरे फेस्ट का शुभारंभ होने जा रहा है. एक तरफ जहां पूरा देश मां दुर्गा की आराधना में डूबा रहेगा तो वहीं इन पलों को और भी भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए टीवी 9 भी खास तैयारियां कर रहा है. दिल्ली में पांच दिनों (28 सितंबर से 2 अक्टूबर) तक चलने वाले इस उत्सव में संगीत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं.
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के अब तक दो सीजन सफलतापूर्वक हो चुके हैं. वहीं अब तीसरा सीजन और भी भव्यता के साथ लौट रहा है. इस दौरान दर्शकों को कई रंगारंग कार्यक्रम और प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. इस उत्सव में मशहूर सिंगर शान के अलावा सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर भी शिरकत करेंगे. आइए जानते हैं कि वो कहां और कब प्रस्तुति देने वाले हैं? उन्होंने खुद वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
इस तारीख को परफॉर्म करेंगे सचेत-परंपरा
सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में परफॉर्म करने के लिए एक्साइटेड हैं. दोनों ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है. दोनों मिलकर 28 सितंबर को इस फेस्ट में हिस्सा लेंगे और शाम को परफॉर्म करेंगे. सचेत ने कहा, ”दिल्ली एक बढ़िया सेलिब्रेशन के लिए तैयार है. हम दोनों सचेत-परंपरा लेकर आ रहे हैं अपना म्यूजिक आपके शहर में. टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 में जो हो रहा है मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में.” इसके आगे परंपरा ने कहा, ”ये शाम होने वाली है बहुत सारे म्यूजिक, डांस और खुशियों से भरी.”
शान इस दिन जमाएंगे सुरों से रंग
वहीं टीवी9 के इस मंच पर मशहूर गायक शान भी अपने सुरों का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा, ”दिल वालों तैयार हो जाओ. इस साल का टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 होगा और भी बड़ा और भी जबरदस्त और मुझे बहुत खुशी है इस साल, इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने की. 1 अक्टूबर को मैं परफॉर्म करने वाला हूं लाइव, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में. तो आइए मिलकर मनाए त्यौहारों का रंग. म्यूजिक, डांस, मस्ती के संग. मैं आपसे वादा करता हूं कि ये रात होगी एनर्जी से भरपूर, हंसी और ढेर सारी प्यारी यादों की.”