तुलसी माला पहनने के बाद मांसाहार, मदिरापान, प्याज-लहसुन और तामसिक चीजों से बचना चाहिए. साथ ही, माला पहनकर झूठ बोलना, धोखा देना या हिंसा जैसे बुरे काम नहीं करने चाहिए. मांसाहार या नशा करने वाले व्यक्ति को भी तुलसी की माला धारण नहीं करनी चाहिए.
Tulsi Mala Rules: तुलसी की माला पहनकर क्या-क्या नहीं करना चाहिए?
