‘तू चल मैं आया….’, दोस्त ने एक्सीडेंट में भी निभाई दोस्ती, VIDEO देख दंग रह जाएंगे – Khabar Monkey

'तू चल मैं आया....', दोस्त ने एक्सीडेंट में भी निभाई दोस्ती, VIDEO देख दंग रह जाएंगे

ऐसा बाइक एक्सीडेंट देखा है कभी?Image Credit source: X/@RamendraGrs

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो न सिर्फ हैरान करते हैं बल्कि हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं और दोस्ती में अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं. ये तो आप जानते ही होंगे कि दोस्ती का रिश्ता कितना अनमोल होता है. कहते हैं कि असली दोस्त वही होता है, जो मुश्किल वक्त में भी साथ खड़ा हो. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों छाया हुआ है, लेकिन वीडियो में जिस तरह की दोस्ती देखने को मिलती है, वो मजेदार है. दरअसल, एक बाइक सवार बंदे का एक्सीडेंट होता है तो पीछे-पीछे उसका दोस्त भी एक्सीडेंट कर बैठता है, जैसे वो कह रहा हो कि जो तू करेगा, वहीं मैं भी करूंगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो जाती है. चूंकि बाइक की स्पीड ज्यादा थी, ऐसे में अचानक मोड़ आने पर बाइक सवार कंट्रोल नहीं कर पाया और सीधे सड़क किनारे खेत में जाकर गिर गया. तभी कुछ ही सेकंड में पीछे से दो और बाइक सवार आए. उनमें से एक तो धीरे चल रहा था, तो उसने बाइक को कंट्रोल कर लिया, लेकिन पीछे चल रहा बाइक सवार स्पीड ज्यादा होने की वजह से उसी तरह हादसे का शिकार हो गया जिस तरह पहला बाइक सवार हुआ था. ऐसा मजेदार एक्सीडेंट शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

हजारों बार देखा गया मजेदार एक्सीडेंट वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @RamendraGrs नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘मैं तेरे से कम हूं क्या…ये ले’. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 81 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है, ‘इसमें भी कंपटीशन? दूसरे नंबर वाले ने प्रतियोगिता से खुद को अलग क्यों कर लिया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘कोई किसी से कम नहीं है’. इसी तरह एक ने लिखा है कि ‘ये तो जोश जोश में होश खो बैठा’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘होड़ नहीं करनी चाहिए. किसी की देखादेखी नहीं करनी चाहिए. इससे गर्त में जाते हैं. प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *