TS Inter Board Exam 2025 Date Sheet: तेलंगाना इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

TS Inter Board Exam 2025 Date Sheet: तेलंगाना इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

परीक्षा का आयोजन बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा.
Image Credit source: getty images

तेलंगाना गवर्नमेंट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) ने तेलंगाना बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक किया जाएगा. बोर्ड ने थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट भी जारी कर दी है.

जारी शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम 2 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर पाली में 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अगर प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट JEE Main 2026 के शेड्यूल के टकराता है, तो ऐसे छात्रों के लिए किसी अन्य तारीख पर एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. आइए जानते हैं कि किस सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन किस डेट को किया जाएगा.

TS Inter 1st Year Exam Dates 2026: तेलंगाना इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा 2026 टाइम टेबल

  • 25 फरवरी 2026 – सेकंड लैंग्वेज पेपर-I
  • 27 फरवरी 2026- इंग्लिश पेपर-I
  • 2 मार्च 2026- मैथमेटिक्स IA, बॉटनी I, पॉलिटिकल साइंस I
  • 5 मार्च 2026- मैथमेटिक्स IB, जूलॉजी I, हिस्ट्री I
  • 9 मार्च, 2026 (सोमवार) फिजिक्स I, इकोनॉमिक्स I
  • 12 मार्च 2026- केमिस्ट्री I, कॉमर्स I
  • 14 मार्च 2026- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन I, ब्रिज कोर्स (IPE वोकेशनल स्टूडेंट्स के लिए)
  • 17 मार्च 2026- मॉडर्न लैंग्वेज I, जियोग्राफी I

TS Inter 2nd Year Exam Dates 2026: तेलंगाना सेकंड ईयर परीक्षा 2026 टाइम टेबल

  • 26 फरवरी 2026- सेकंड लैंग्वेज पेपर-II
  • 28 फरवरी 2026 – इंग्लिश पेपर-II
  • 3 मार्च 2026- मैथमेटिक्स IIA, बॉटनी II, पॉलिटिकल साइंस II
  • 6 मार्च 2026 – मैथमेटिक्स IIB, जूलॉजी II, हिस्ट्री II
  • 10 मार्च 2026 – फिजिक्स II, इकोनॉमिक्स II
  • 13 मार्च 2026 – (शुक्रवार) केमिस्ट्री II, कॉमर्स II
  • 16 मार्च 2026 – पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन II, ब्रिज कोर्स (IPE वोकेशनल स्टूडेंट्स के लिए)
  • 18 मार्च 2026 – मॉडर्न लैंग्वेज II, जियोग्राफी II

परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूल में संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *