
लाल किले से पीएम मोदी ने जो बड़े ऐलान किए हैं, वे न केवल देश की आर्थिक दिशा बदलने वाले हैं, बल्कि सोमवार को शेयर बाजार में भी इनका जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है। खासकर जीएसटी रिफॉर्म, सेमीकंडक्टर उत्पादन, परमाणु ऊर्जा विकास और ‘मेड इन इंडिया’ को लेकर मोदी द्वारा किए गए घोषणाओं से बाजार में एक नया जोश पैदा हो सकता है। आइए जानें पीएम के वे 5 खास ऐलान जो सोमवार को शेयर बाजार का मिजाज बदल सकते हैं।
पहला – सेमीकंडक्टर उद्योग में नए युग की शुरुआत
पीएम मोदी ने बताया कि भारत लंबे समय से सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियों की स्थापना की कोशिश कर रहा था, जो अब मिशन मोड में है। इस साल के अंत तक देशी चिप तैयार हो जाएगी। इस ऐलान से सेमीकंडक्टर निर्माण, डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आने की संभावना है।
दूसरा – परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में 10 गुना वृद्धि का लक्ष्य
आने वाले 20 वर्षों में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता में दस गुना इजाफा करने का प्लान है। 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाए जा रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र की टेक्नोलॉजी और सप्लायर्स को बड़ा फायदा होगा। इससे परमाणु पावर प्लांट EPC, टरबाइन और यूरेनियम खनन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल आएगा।
तीसरा – दिवाली पर आएंगे Next Generation GST Reforms
दिवाली के मौके पर नयी जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होंगी, जिनसे जरूरी सामानों पर टैक्स कम होगा। MSMEs और FMCG सेक्टर्स इस सुधार से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे। सोमवार को इन सेक्टर्स के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
चौथा – रिफॉर्म टास्क फोर्स से बनेगा भारत की 10 ट्रिलियन इकोनॉमी
एक विशेष रिफॉर्म टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसका मकसद तेज आर्थिक विकास, लालफीताशाही को खत्म करना और भारत को 2047 तक विश्व की 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। यह टास्क फोर्स इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सेवाओं, बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बड़ी मदद करेगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों के शेयरों में तेजी आएगी।
पांचवां – मेड इन इंडिया को मिलेगी नई उड़ान
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और युवाओं को एक बार फिर चुनौती दी है कि कोविड काल की तरह अब स्वदेशी जेट इंजन तैयार करें। जैसा कि वैक्सीन और डिजिटल भुगतान प्रणाली खिली, वैसा ही मेड इन इंडिया का विस्तार होगा। डिफेंस सेक्टर से जुड़े कंपनियों के शेयरों को इस ऐलान से फायदा मिलने की उम्मीद है।
क्या होगा बाजार पर असर?
पीएम मोदी के इन ऐलानों से सोमवार को शेयर बाजार में एक नया उत्साह दिखने की पूरी संभावना है। निवेशक इन सरकारी पहलों को लेकर आशावादी हैं और इसका असर स्टॉक मार्केट की तेजी में साफ़ नजर आ सकता है। खासकर FMCG, सेमीकंडक्टर, परमाणु ऊर्जा और डिफेंस सेक्टर में मुनाफे की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ट्रम्प के टैरिफ प्रभावों को भी कभी-कभार बाजार में कमजोरी लाने वाला माना गया था, लेकिन पीएम मोदी की ये घोषणाएं खुद को मजबूत दिखाती हैं और बाजार में सकारात्मक उछाल का रास्ता साफ करती हैं।